भारत में जवाहरलाल नेहरू को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई हैं. वे गुप्त रोग सेमरे थे. अंग्रेजों के वफादार थे. रंगीले मिजाज़ के थे आदि-आदि. कुछ इसी तरह का दावाकरने वाली एक तस्वीर हमारे हाथ लगी है जिसमें नेहरू को लेकर ये कहा गया है कि वेआजादी के वक़्त एडविना माउंटबेटन के साथ रंगरलियां मना रहे थे. हमने इस फोटो कीसच्चाई जानने की कोशिश की और जो पता चला वो किए जा रहे दावे से एकदम उल्टा है.मैसेज में क्या है ? रंगीला चाचा गोरी मेम के साथ मतदाता पहचान पत्र बनानेकी प्रक्रिया का अविष्कार करते हुये 😜😜😜 #TharkiDiwasरंगीला चाचा गोरी मेम के साथ मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया का अविष्कारकरते हुये 😜😜😜#TharkiDiwas pic.twitter.com/sLxZMMpVgo— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) 14 नवंबर 2016 सच्चाई क्या है? हमारी पड़ताल में पताचला कि सोशल मीडिया पर चल रही ये फोटो फेक है. तस्वीर में नज़र आ रहे लोग दरअसलनेहरू और एडविना हैं ही नहीं. बल्कि होवार्ड ब्रेनटन के नाटक 'ड्राइंग द लाइन' केकिरदार हैं. नेहरू के किरदार में नज़र आ रहे व्यक्ति का नाम सिलास कार्सन है जबकिएडविना के किरदार में हैं लूसी ब्लैक. यह फोटो लंदन की है जहां यह नाटक खेला गयाथा. होवार्ड ब्रेनटन का यह नाटक भारत के बंटवारे की पृष्ठभूमि में लिखा गया है.लेखक का मानना है कि लॉर्ड माउंटबेटन ने भारत का बंटवारा जल्दी करवाने का फैसलाइसलिए भी लिया क्योंकि वे लेडी माउंटबेटन और नेहरू के तथाकथित अफेयर को जल्दी खत्महोते देखना चाहते थे. जो फोटो वायरल हो रही है वह उनके दोस्ताना संबंधों को दिखानेवाले सीन की है. Nehru (Silas Carson) & Edwina (Lucy Black). From HowardBrenton's play, 'Drawing the Line' #JawaharLalNehru pic.twitter.com/lN1zn8lIKM —Aham (@aham2014) November 14, 2015 एडविना और नेहरू के रिश्ते की सच्चाई क्या हैये अलग से चर्चा का विषय हो सकता है. लेकिन जहां तक इस फोटो की बात है तो ये 100फीसदी नकली है. ये उन दोनों को दर्शाने वाली फोटो है, न की खुद उनकी. अगर आपके पासभी ऐसी कोई पोस्ट, फोटो, वीडियो या मैसेज है जिस पर आपको शक है तो आप उसेlallantopmail@gmail.com , फेसबुक पर हमारे वेरिफाइड पेज The Lallantop और हमारेवेरिफाइड ट्विटर हैंडल @TheLallantop पर भेज सकते हैं. हम उसकी पड़ताल कर सच्चाईपता करेंगे.--------------------------------------------------------------------------------कुछ और पड़ताल भी पढ़ें- क्या 15 अगस्त को मोदी सरकार सबको फ्री हेलमेट बांट रहीहै? क्या लव-जिहाद के चक्कर में बंगाल में एक हिंदू लड़की की हत्या कर दी गई? क्याकश्मीरी लड़की से शादी करके पाकिस्तानी लड़का जम्मू-कश्मीर का नागरिक बन सकता है?पड़ताल: बीजेपी आईटी सेल में रोजगार दिलाने का मैसेज आया हो तो भूलकर क्लिक न करनापड़ताल: कौन है वो लड़की, जो वायरल हो रही इस फोटो में नेहरू को चूम रही है? पड़ताल: क्या मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक विश्व बैंक से एक रुपये का भी कर्जनहीं लिया? पड़ताल : कैराना में जीत के बाद क्या सांसद तबस्सुम ने इसे ‘अल्लाह कीजीत’ बताया था? कश्मीर में पत्थरबाजों को CRPF की गाड़ी से कुचलने की वो हकीकत जोआपको कोई नहीं बताएगा--------------------------------------------------------------------------------वीडियो: