मुरादाबाद के नशा मुक्त भारत इवेंट में बाबा रामदेव ने हिस्सा लिया. यहां रामदेव नेलोगों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें. इस दौरान वे सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान औरआमिर ख़ान पर बोलने लगे. यही नहीं रामदेव ने पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री पर नशे औरड्रग्स लेने के आरोप लगा दिए. देखिए वीडियो.