The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ram Rahim petition filed in th...

राम रहीम की परोल पर वकील ने डाल दी याचिका, जो कहा वो हरियाणा सरकार को चुभ जाएगा

वकील ने परोल रद्द करने की मांग की है.

Advertisement
Ram Rahim parole
गुरमीत राम रहीम. (Credit- Aajtak)
pic
उदय भटनागर
29 अक्तूबर 2022 (Updated: 29 अक्तूबर 2022, 16:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बलात्कारी गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) की 40 दिन की परोल को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में चुनौती दी गई है.  चंडीगढ़ के एक वकील एचसी अरोड़ा (H C Arora) ने राम रहीम की परोल रद्द करने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है.

एडवोकेट एचसी अरोड़ा ने अपनी याचिका में राम रहीम को बलात्कार और हत्या के मामलों में हुई सजा का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि इतने संगीन मामलों के अपराधी को परोल नहीं दी जानी चाहिए. एचसी अरोड़ा ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,   

“हरियाणा सरकार ने परोल देकर यह साबित कर दिया है कि एक अपराधी राजनेताओं के लिए कितना खास होता है, राजनेता अपराधी के सामने हर रोज झुकते हैं. राम रहीम बेहद गंभीर अपराधों का दोषी है और इस तरह के अपराधी को परोल का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए था. इस प्रकार के अपराधी को खुद को प्रचारित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, इसीलिए ये परोल जल्द रद्द होनी चाहिए.”

एचसी अरोड़ा ने याचिका में कहा कि राम रहीम ने लोगों के सामने बोला कि ये सजा उसकी आध्यात्मिक यात्रा है, वो इस पर किताब लिखेंगे. उन्होंने कहा कि राम रहीम परोल मिलने के बाद से इस तरह के बयान दे रहा है. इस तरह की बातें समाज में अपराधों को ग्लैमराइज करती हैं. एचसी अरोड़ा ने कहा कि सरकार डेरा प्रमुख को समाज के अपराधीकरण को बढ़ावा देने की इजाजत दे रही है.

विवादों में परोल

इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 15 अक्टूबर को परोल पर छोड़ा गया था. राम रहीम हरियाणा की सुनारिया जेल में यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहा है. राम रहीम को परोल मिलने के बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रहा है कि राम रहीम को राजनीतिक फायदे के लिए परोल दी गई है.  

वहीं हरियाणा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 30 अक्टूबर को 10 जिलों में जिला परिषद-पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव और 2 नवंबर को सरपंच का चुनाव होगा.दूसरे चरण में 9 नवंबर को नौ जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव होंगे और 12 नवंबर को सरपंच के चुनाव होंगे. वहीं, 3 नवंबर को आदमपुर विधानसभा उपचुनाव होंगे.

Video: बलात्कारी राम रहीम परोल पर बाहर आया, हनीप्रीत का नाम बदल दिया - "ये अब रूहानी दीदी हैं'

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement