रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद. इस पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है.सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच का फैसला आने वाला है. पर कब? ये सवाल सबके मन मेंतैर रहा है. तो इसके लिए कुछ तारीखें महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं.# पहली तो है 8 नवंबर. शुक्रवार. खबरें आ रहीं हैं कि जुमे की नमाज के बाद साढ़ेतीन बजे फैसला आ सकता है.#दूसरी तारीख हो सकती है गुरुपर्व यानी 12 नवंबर के बाद. यानी 13 से 16 नवंबर केबीच किसी भी दिन. ज्यादा संभावना 13 नवंबर या फिर 14 नवंबर को बाल दिवस पर फैसलाआने की जताई जा रही है.अयोध्या भूमि विवाद का पूरा सच, "दी लल्लनटॉप" पर.# कोर्ट चाहे तो 16 नवंबर को शनिवार के दिन भी फैसला सुना सकता है. उस दिन फायदा येहोगा कि सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी होगी. ना वकीलों का जमावड़ा होगा ना हीमुवक्किलों का. सुरक्षा व्यवस्था भी आराम से हो जाएगी. देश भर में साप्ताहिक अवकाशहोगा. यानी सड़कों पर ट्रैफिक भी कम और लोग घरों पर ही बैठे होंगे. कोई अफरातफरीनहीं.कोर्ट का कैलेंडर क्या कहता है?अब कोर्ट का कैलेंडर क्या कहता है. वो जान लेते हैं. कोर्ट के कैलेंडर के मुताबिक 7और 8 नवंबर वर्किंग डे हैं. 9, 10, 11 और 12 नवंबर को छुट्टियां हैं. फिर कार्तिकपूर्णिमा के बाद कोर्ट 13, 14 और 15 नवंबर को ही खुलेगा. 16 नवंबर को शनिवार और 17को रविवार है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई उसी दिन रिटायर हो जाएंगे. 18 नवंबर को जस्टिसशरद अरविंद बोबडे नये चीफ जस्टिस की शपथ ले लेंगे. तो चीफ जस्टिस गोगोई के पास अब7, 8, 13, 14, 15 नवंबर के दिन ही हैं.सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है.आईचौक वेबसाइट में छपी संजय शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक आठ नवंबर को फैसला आने कीसंभावना सबसे कम है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षा विभाग यानी दिल्ली पुलिस केअधिकारियों के मुताबिक अब तक सुरक्षा घेरा बढ़ाने और सख्त करने का कोई आधिकारिकआदेश या संदेश नहीं आया है. रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में अभी चौदहकोसी परिक्रमाचल रही है. इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा को भी पांच कोसी परिक्रमा यानी 15 किलोमीटरकी परिक्रमा में भी लाखों श्रद्धालुओं का रेला लगा रहेगा. ऐसे में इस दौरान अगरफैसला आया तो अयोध्या और इसके चारों ओर पांच कोस यानी 15 किलोमीटर के इलाके मेंकानून व्यवस्था दुरुस्त रखना बहुत बड़ी चुनौती होगी.एक पेच ये भी -कुछ जानकार ये दलील भी दे रहे हैं कि अगर पांचों जजों के मत में ज्यादा तकनीकी पेंचनहीं फंस रहे होंगे तो फैसला 12 तारीख के बाद आएगा, लेकिन अगर मतभेद गहरे हुए तोफैसला आठ नवंबर को भी आ सकता है. ताकि फैसले के बाद दो-तीन दिन तो मिलें ताकिपुनर्विचार याचिका पर भी यही बेंच एक बार विचार कर ले. इस पर कुछ जानकार ये भी कहरहे हैं कि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पीठ में पांच में से चार जज तो वहीरहेंगे. ये भी अच्छा है कि पीठ के ही एक सदस्य चीफ जस्टिस बन रहे हैं लिहाजा वो पीठमें किसी और जज को मनोनीत कर देंगे. और पुनर्विचार याचिका पर एक नए जज के साथ पीठसुनवाई कर सकेगी. एक संभावना ये भी कुछ लोग जता रहे हैं कि हो सकता है ये फैसला अभीटाल दिया जाए. अयोध्या में लोगों की भीड़ और त्योहार वाले माहौल को देखते हुए. ऐसेमें फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के जाने के बाद भी आ सकता है.--------------------------------------------------------------------------------लल्लनटॉप वीडियो देखें-