The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan student hospitalised...

सीनियर्स की 'रैगिंग' से जूनियर छात्र के किडनी-लिवर डैमेज, डायलिसिस करना पड़ा, आरोपी सस्पेंड

मामला Rajasthan के Dungarpur का है. आरोप है कि सीनियर छात्रों ने 48 डिग्री की गर्मी में पीड़ित से 300-350 बार सिट अप्स करवाए. आरोप है कि कई और छात्रों के साथ भी इसी तरह रैगिंग की गई थी.

Advertisement
rajasthan student hospitalised after ragging kidney liver infection dialysis seven arrested dungarpur
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज. (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
28 जून 2024 (Published: 17:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के डूंगरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के सात छात्रों को जूनियर छात्र के साथ रैगिंग करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है (Rajasthan Medical Student Ragging). आरोप है कि उन्होंनेे फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ इतनी बुरी तरह रैगिंग की कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसके लिवर और किडनी में इन्फेक्शन हो गया और इंजरी की वजह से छात्र का डायलिसिस तक करना पड़ा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 15 मई की शाम की है, जिसकी जानकारी पीड़ित के परिवार ने अब दी है. 20 साल के पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि उस दिन कॉलेज के लगभग 50-70 छात्रों को डेढ़ किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर ले जाया गया था. वहीं सीनियर्स ने कथित तौर पर उसके साथ रैगिंग की. शिकायत के मुताबिक, पहाड़ी पर सीनियर छात्रों ने 48 डिग्री की गर्मी में पीड़ित से 300-350 बार सिट अप्स करवाए. आरोप है कि उस दिन कई और छात्रों के साथ भी इसी तरह रैगिंग की गई थी.

डूंगरपुर के सदर पुलिस स्टेशन के SHO गिरधारी सिंह ने बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर रैगिंग के शिकार पांच छात्रों के बयान दर्ज किए हैं.

छात्र के पिता ने दावा किया कि ज्यादा तनाव के चलते उनके बेटे की मांसपेशियां डैमेज हो गईं और लिवर-किडनी में इन्फेक्शन हो गया. उन्होंने अखबार को बताया कि पहले पीड़ित ने उन्हें रैगिंग के बारे में कुछ नहीं बताया. बाद में छात्र ने दर्द की शिकायत की जिसके बाद 18 मई को उसके मेडिकल टेस्ट कराए गए. फिर डॉक्टरों ने परिवार को अहमदाबाद के अस्पताल जाने को कहा. 22 मई को छात्र को वहां भर्ती कराया गया. पिता ने बताया कि डेढ़ महीने में चार बार डायलिसिस कराने के बाद उनके बेटे की हालत अब ठीक है.

मामले की शिकायत राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के पास दर्ज कराई गई. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि उन्हें NMC के जरिए शिकायत मिली और 24 घंटे के अंदर मामले की जांच के लिए कमिटी बनाई गई. बताया कि उन्होंने  रैगिंग में शामिल सात छात्रों को निलंबित कर दिया और स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- 'सीनियर्स मसाज देने को मजबूर करते थे.'... स्टार एथलीट दुती चंद ने शेयर किया रैगिंग का वाकया

कॉलेज प्रशासन की शिकायत के आधार पर 24 जून को IPC की धारा 143, 147, 149, 323, 341 और 352 के तहत FIR दर्ज की गई.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रैगिंग का मामला सामने आने के बाद 27 जून को घटना के विरोध में रैली निकाली गई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. मांग ये भी है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया जाए.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: पश्चिम बंगाल में रैगिंग की वजह से 17 साल के लड़के की मौत का जिम्मेदार कौन?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement