REET पेपर लीक मामला: स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर गिरफ्तार, मंत्री के हैं करीबी!
प्रदीप पाराशर पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक करीबी को परीक्षा से पहले ही पेपर दे दिया था
Advertisement
राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET पेपर लीक मामले में स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर प्रदीप पाराशर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी रविवार, 30 जनवरी को देर रात हुई है. प्रदीप पाराशर तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग (Subhash Garg) के करीबी बताए जाते हैं. प्रदीप को शनिवार, 29 जनवरी को SOG ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था. SOG ने उनसे लम्बी पूछताछ की थी. इसके बाद रविवार को उन्हें अन्य आरोपियों के साथ REET कार्यालय अजमेर ले जाया गया था. यहां से जयपुर पहुंचने के बाद एसओजी ने प्रदीप पाराशर गिरफ्तार कर लिया.
आजतक से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप पाराशर की गिरफ्तारी के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल जारौली की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. जारौली को राज्य सरकार ने बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था. मामला क्या है? पिछले साल सितंबर में हुई REET परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था. इस परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर पर यह आरोप है कि उन्होंने जयपुर में शिक्षा संकुल से रामकृपाल मीणा को पेपर उपलब्ध करवाया था. अधिकारियों के मुताबिक प्रदीप को पता था कि रामकृपाल मीणा प्राइवेट कॉलेज चलाते हैं. इसके बावजूद उन्होंने मीणा को परीक्षा संचालन समिति में रखा था. इस मामले में पहले रामकृपाल की गिरफ्तारी हुई, उसी की निशानदेही पर पाराशर को गिरफ्तार किया गया. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक रामकृपाल मीणा ने पूछताछ के दौरान SOG को कई अहम जानकारियां दीं. रामकृपाल के मुताबिक पेपर लीक करवाने वाले ज्यादातर अधिकारी राजीव गांधी स्टडी सर्कल संस्था से जुड़े हैं. पाराशर और धर्मपाल जरौली भी इसी संस्था का हिस्सा हैं. इसके साथ ही सीकर का एक बड़ा नेता भी इसमें शामिल है. उसी नेता ने एक कोचिंग सेंटर में REET का पेपर सेट करवाया था. राज्य सरकार ने पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट के रिटायर जज विजय कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई है, जो 45 दिन में अपनी जांच रिपोर्ट देगी. बड़े स्तर पर हुई धांधलेबाजी 26 सितंबर 2021 को राजस्थान में REET की परीक्षा आयोजित की गई थी. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इसका पेपर लीक हुआ. इस परीक्षा में करीब 16.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन कुछ लोगों के पास पेपर सुबह साढ़े आठ बजे ही पहुंच चुका था. सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में पुलिस ने चार ऐसी महिलाओं को पकड़ा, जिनके पास परीक्षा से पहले ही पेपर आ चुका था. इसी तरह बीकानेर में भी कुछ छात्रों ने डेढ़ करोड़ रुपए में सौदा किया था. पेपर में चीटिंग करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाली चप्पलें भी बेची गईं. पुलिस के मुताबिक एक चप्पल की कीमत तकरीबन सात लाख रुपये थी. REET पेपर लीक मामले में अब तक 100 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारियों और शिक्षकों को सस्पेंड किया जा चुका है.Rajasthan | The Special Operation Group (SOG) of police arrested Rajasthan Eligibility Examination for Teachers' (REET) Jaipur district coordinator Pradeep Parashar in connection with the exam paper leak case, reads an official statement.
— ANI (@ANI) January 30, 2022