The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan police arrested ajme...

अजमेर: नूपुर के सिर पर इनाम रखने वाला नफरती खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार

सलमान चिश्ती ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि जो नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाएगा, उसे वह अपना मकान और इनाम देंगे.

Advertisement
Ajmer Dargah Khadim and ex-BJP spokesperson nupur sharma
विश्व प्रसिद्ध अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती और बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा. (फोटो: ट्विटर/आजतक)
pic
धीरज मिश्रा
6 जुलाई 2022 (Updated: 6 जुलाई 2022, 15:47 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी दी थी.

चिश्ती ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाने वाले को अपना मकान और इनाम देने की बात कर रहा था.

लगभग 2 मिनट के अपने इस भड़काऊ वीडियो में सलमान चिश्ती ने कहा था,

'मैं पहले जैसा नहीं रहा. नहीं तो मैं बोलता नहीं. मुझे कसम है मुझे पैदा करने वाले की. मैं पहले जैसा होता तो उसको (नूपुर शर्मा) गोली मार देता. सीना ठोक कर कहता हूं. जो भी नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाएगा मैं उसे अपना मकान दे दूंगा. ये वादा करता है सलमान.'

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने चिश्ती के खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी थी. अब एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने ये पुष्टि की है कि सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इससे पहले पिछले महीने 17 जून को कथित तौर पर अजमेर दरगाह की गेट के सामने भड़काऊ भाषण देने के चलते पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. वैसे तो ये वीडियो पहले से ही चल रहा था, लेकिन उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की बर्बर हत्या के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया था.

दरगाह कमेटी ने की थी कार्रवाई की मांग

अजमेर शरीफ दरगाह ने सलमान चिश्ती के बयान से तत्काल किनारा कर लिया था और व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. अजमेर दरगाह की अंजुमन कमेटी ने कहा था कि उनका इस बयान से कोई लेना-देना नहीं है और इसके लिए केवल सलमान ही जिम्मेदार हैं.

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की अंजुमन कमेटी के मुखिया सरवर चिश्ती ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था,

'हम निश्चित तौर पर खादिम सलमान चिश्ती के खिलाफ एक्शन लेंगे. उस पर कार्रवाई जरूर होगी, मैं भरोसा दिलाता हूं. इसके लिए हमारी कमेटी में एक प्रस्ताव लाया जाएगा और उसके आधार पर इस पर कार्रवाई होगी. अगर कोई क्राइम करता है तो उसे एक लीगल प्रोसेस से गुजरना होता है, उसी तरह हमारी कमेटी भी सलमान पर कार्रवाई करेगी.'

सरवर चिश्ती ने यह भी बताया था कि सलमान नशे का आदी है.

वीडियो: नूपुर शर्मा पर जहरीला बयान दे गए अजमेर के खादिम सलमान चिश्ती

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement