राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे की गाड़ी का कटा चालान, खुली जीप में बनाई थी रील
रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विवाद बढ़ा तो डिप्टी सीएम बैरवा को सफाई देनी पड़ी.
पिता प्रदेश के डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री लेकिन बेटे का RTO ने 7 हज़ार रुपए का चालान काट दिया. आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो गया? तो उसके लिए आपको हफ्ते भर पीछे लिए चलते हैं. 26 सितम्बर को सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई. वीडियो में एक लड़का मॉडिफाइड जीप चला रहा था. गाड़ी चलाते-चलाते वो मोबाइल से लड़का वीडियो भी बना रहा था. उसने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी थी. गाड़ी में कुछ दोस्त भी बैठे थे. और उसकी जीप के पीछे पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी भी चल रही थी. पता चला गाड़ी चलाने वाला लड़का राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा का बेटा चिन्मय कुमार बैरवा है. और बगल वाली सीट पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा कार्तिकेय भारद्वाज है. रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विवाद बढ़ा. डिप्टी सीएम बैरवा को सफाई देनी पड़ी. देखें वीडियो.