The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan deputy cm diya kumar...

राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी राजपूतों को लेकर बड़ा दावा कर गईं

Rajasthan की Deputy CM दीया कुमारी ने एक कार्यक्रम में कहा कि ब्रिटिशर्स के समय के बड़े-बड़े इतिहासकारों ने सच्चाई छिपाई और राजपूत समाज को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाईं.

Advertisement
Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari
सवाई जयसिंह द्वितीय की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करतीं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी. (फोटो: आजतक)
pic
देव अंकुर
font-size
Small
Medium
Large
18 नवंबर 2024 (Updated: 18 नवंबर 2024, 20:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इतिहासकारों और अंग्रेजों पर राजपूत समाज के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) ने कहा कि ब्रिटिशर्स का सिखाया गया इतिहास ‘सही इतिहास’ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रिटिशर्स के समय के बड़े-बड़े इतिहासकारों ने सच्चाई छिपाई और राजपूत समाज को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाईं. डिप्टी सीएम Diya Kumari बोलीं कि उन भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की जानी चाहिए. 

डिप्टी सीएम ने कहा- 'कुछ कमी रह गई'

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ये बातें 17 नवंबर को सवाई जयसिंह द्वितीय पर आयोजित राजपूत सभा के एक कार्यक्रम में कहीं. दीया कुमारी ने कहा कि सवाई जयसिंह द्वितीय ने जो योगदान दिया, उसका इतिहास में सही प्रचार-प्रसार नहीं हुआ.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा,

“हम सभी जानते हैं कि जयपुर बसाने में...जयपुर को एक विश्वविख्यात शहर बनाने में हमारे पूर्वज सवाई जयसिंह जी का योगदान था. आज पूरे विश्व में जयपुर की जो पहचान है, वो सिर्फ और सिर्फ सवाई जयसिंह के विजन के कारण है. लेकिन इतिहास में उनकी जितनी चर्चा होनी चाहिए थी, वहां कुछ कमी रह गई.”

ये भी पढ़ें- राजस्थान के स्कूलों में 'गौ माता' के बारे में पढ़ाया जाएगा, उपचुनाव से पहले मिल सकता है राज्य माता का दर्जा

डिप्टी CM बोलीं- ‘सही इतिहास बताना होगा'

जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने ब्रिटिशर्स के सिखाए इतिहास और मुगलों के छोड़े इतिहास पर निशाना साधते हुए कहा,

"मैं आपसे निवेदन करूंगी कि हम सब मिलकर जयपुर का जो सही इतिहास है...वो इतिहास नहीं, जो हमको अंग्रेजों ने सिखाया या जो मुगल छोड़ कर गए, लेकिन जो जयपुर का सही इतिहास है, उसके बारे में आज हम मिलकर ऐसा कोई निर्णय लें. हम सब मिलकर सही इतिहास पूरे विश्व को बताएंगे. ये हमारी जिम्मेदारी है. ये इस पीढ़ी की जिम्मेदारी है."

जयपुर के राजपूत सभा का ये कार्यक्रम जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.

वीडियो: महिला कांस्टेबल से टिकट मांगा, हरियाणा-राजस्थान में मचा बवाल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement