The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajasthan acb arrests ed offic...

राजस्थान में ED अफसर अरेस्ट, CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बेटों को समन भेजा था

राजस्थान के ACB ने कहा कि आरोपी अफसर को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. गिरफ्तारी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को ED समन वाले मामले से जोड़ा जा रहा है.

Advertisement
rajasthan acb arrests ed official in bribery case naval kishore meena associate babulal meena
ED अधिकारी नवल किशोर मीना और सहयोगी बाबू लाल (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
2 नवंबर 2023 (Updated: 2 नवंबर 2023, 14:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ACB ने ED के एक अधिकारी को 15 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया है (ED Official Arrested Bribe). आरोपी अफसर का नाम नवल किशोर मीणा है. उसके एक सहयोगी बाबू लाल को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तारी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को ED समन वाले मामले से जोड़ा जा रहा है.

ED अधिकारी पर चिटफंड से जुड़े मामले को बंद करने, संपत्ति कुर्क नहीं करने और गिरफ्तारी से बचाने के लिए 15 लाख रुपये मांगने का आरोप है. ACB ने आधिकारी बयान में जानकारी दी,

ED अधिकारी नवल किशोर मीणा और उनके सहयोगी बाबूलाल मीणा को खैरथल तिजारा के मुंडावर में परिवादी से 15 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. ACB के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ACB की जयपुर यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी कि ED इंफाल में दर्ज चिटफंड-प्रकरण में मामला निपटाने, प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने और गिरफ्तार नहीं करने के एवज में नवल किशोर मीणा द्वारा 17 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है.

ED अधिकारी ने कथित तौर पर बिचौलिए के जरिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी.

बता दें, बीते दिनों ED ने गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी. सर्च के दौरान उनके दोनों बेटों के खिलाफ ED को कुछ जानकारी मिली. इसके बाद 1 नवंबर को ED ने दोनों बेटों को समन जारी किया. पूछताछ के लिए अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया. इसके एक दिन बाद 2 नवंबर को ही जयपुर ACB ने ED अफसर को अरेस्ट कर लिया.

ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत के बेटे को ED का नोटिस, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की अमित शाह की शिकायत

इस बीच ED ने पूछताछ के लिए CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव के नाम भी समन जारी किया था. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement