राजस्थान के जयपुर में एक दलित युवक की बारात पर पथराव के आरोप में पुलिस ने 10लोगों को गिरफ़्तार किया है. लोगों के मुताबिक, पथराव उस समय हुआ जब दलित दूल्हाघोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था.पूरा मामला क्या है?मामला जयपुर जिले के पावटा के कैरोड़ी गांव का है. आरोप है कि पुलिस की मौजूदगीआरोपियों ने पथराव किया. लोगों का कहना है कि ये पथराव करीब 15 मिनट तक चला. इससेअफरा-तफरी मच गई. एक दर्जन बाराती घायल हो गए. दुल्हन के पिता हरिपाल बलई का कहनाहै कि उन्होंने 15 नवंबर को लिखित में शिकायत देकर सुरक्षा मांगी थी. पुलिस कोबताया था कि बेटी की शादी है. इसके अलावा 28 नवंबर को होने वाली शादी के लिए भीसुरक्षा मांगी थी. पुलिस ने सुरक्षा के लिए पुलिसबल तैनात किया था.इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान दुल्हन के पिता ने कहा,हमारे गांव में दलित दूल्हे का घोड़ी पर चढ़कर आना कोई आम बात नहीं है. मैं भेदभावकी इस परंपरा को तोड़ना चाहता था. मेरी बेटी और बेटे दोनों की शादी इसी महीने होरही है. हमारे गांव में राजपूत समुदाय के लोग अक्सर कहते हैं कि वे हमें घोड़ी कीसवारी नहीं करने देंगे. मुझे संदेह था कि विरोध हो सकता है इसलिए मैंने सुरक्षा केलिए पुलिस और जिला प्रशासन के पास आवेदन जमा कर दिया था. पुलिस अधिकारी और स्थानीयराजनेता गुरुवार 25 नवंबर की सुबह मिलने भी आए थे और आश्वासन दिया था कि कोई अप्रियघटना नहीं होगी, पर जब मेरे दामाद घोड़ी पर सवार होकर हमारे घर के गेट पर पहुंचे तोपुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद पथराव किया गया. हमारे परिवार के लगभग 10-15लोग चपेट में आ गए. मेरे भतीजे को टांके तक लगाने पड़े. पथराव करने वाले राजपूतसमुदाय से हैं और ज्यादातर पड़ोसी हैं.हरिपाल बलई का आरोप है कि उनके दामाद और बारात पर इसलिए पथराव हुआ, क्योंकि ये लोगदलितों को घोड़ी पर चढ़कर बारात लाता नहीं देख सकते.उधर, इस मामले में कोटपुतली के सर्कल ऑफिसर दिनेश कुमार यादव ने बताया,हमने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जो राजपूत समुदाय से हैं. हमने मौके पर 75पुलिसकर्मियों को तैनात किया था. हमला अचानक हुआ और केवल कुछ सेकंड तक चला.हमलावरों ने झाड़ियों और पेड़ों के पीछे से हमला किया और इसमें तीन लोग घायल हो गए.परिवार ने 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. गिरफ्तार किए गए 10 लोगों में सेछह ऐसे हैं जिनका नाम लिया गया था, जबकि अन्य की संलिप्तता हमारी जांच में सामनेआई.Rajasthan: 10 people were arrested for allegedly pelting stones at a weddingprocession of a Dalit man in Kotputli area of Jaipur on Thursday night, as perASP Ram KumarASP Kotputli, CO Kotputli & SHO Pragpura PS were put on awaiting posting orders(APO) over the incident y'day pic.twitter.com/0LleFA3SSd — ANI (@ANI) November27, 2021उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट के अलावा IPC की धारा 323 यानी स्वेच्छा से चोटपहुंचाने और 341 गलत तरीके से रोक लगाने के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने घटनाको लेकर तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. जयपुर ग्रामीण SP मनीष अग्रवालने बताया कि तीन पुलिस अधिकारियों - ASP कोटपुतली, CO कोटपुतली और SHO प्रागपुरापुलिस को अगले आदेश तक होल्ड पर रखा गया है.