राहुल गांधी बाइक चला चीन के बॉर्डर पर क्यों जा रहे? अच्छे-अच्छे फोटो भी भेज दिए
राहुल गांधी बाइक से ही पैंगोंग लेक भी जा रहे हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi bike ride) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्राइक राइड करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में राहुल बिल्कुल बाइकर लुक में एक एडवेंचर बाइक चला रहे हैं. वो बाइक से ही एक राइडर्स ग्रुप के साथ कहीं पहाड़ों में जाते दिख रहे हैं. दरअसल राहुल कहीं और नहीं, बल्कि लद्दाख (Ladakh) की अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कुछ और दिन वहां ठहरेंगे. इन तस्वीरों के कैप्शन में राहुल ने खुद ये भी बताया कि अब वो पैंगोंग लेक (Pangong lake) की तरफ जा रहे हैं.
राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर बाइक राइडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
'पैंगोग लेक के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पापा हमेशा कहते थे, दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.'
राहुल गांधी लद्दाख की अपनी आगे की इस यात्रा में ईस्टर्न लद्दाख के पेंगोंग लेक और कारगिल भी जाएंगे.
आपको बता दें अगले महीने इन इलाकों में काउंसिल इलेक्शन्स भी होने वाले हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए राहुल की यात्रा कांग्रेस के लिए बेहद अहम है.
पैंगोग जाने से पहले शुक्रवार, 18 अगस्त को राहुल गांधी ने लेह में अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में ही राहुल ने अपनी यात्रा को कुछ दिन और 25 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया.
इकॉनोमिक टाइम्स से बात करते हुए लद्दाख में कांग्रेस के नेता सेरिंग नामग्याल (Tsering Namgyal) ने बताया,
'राहुल गांधी अभी कुछ दिन और यहां पर रहेंगे. जिसमें वो पैंगोग लेक और कारगिल का भी दौरा करेंगे.'
सेरिंग नामग्याल ने ये भी बताया कि उन्होंने लेह के दौरे से पहले ही राहुल गांधी को वहां की स्थिति से अवगत करा दिया है.
लेह जाने के पीछे की एक वजह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) से भी जुड़ी हुई है. 20 अगस्त को राजीव गांधी की बर्थ एनिवर्सरी है. जिसकी याद में लेह में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है. राहुल लेह में इस मैच को देखेंगे और फिर पैंगोग लेक पर मौजूद एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटने और लद्दाख के केंद्र शासित क्षेत्र बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी लद्दाख की यात्रा पर हैं.
वीडियो: अमेठी में राहुल गांधी Vs स्मृति ईरानी होने की बात में कितनी सच्चाई?