'चीन ने हमारी जमीन हड़प ली... सच नहीं बोल रहे PM', बॉर्डर के करीब पहुंच राहुल ने क्या-क्या बताया?
राहुल गांधी के मुताबिक उन्हें लद्दाख के लोगों ने चीनी सेना की हरकतों के बारे में बहुत कुछ बताया है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय लद्दाख में हैं (Rahul gandhi in Leh Ladakh). उन्होंने वहां एक बड़ा बयान दिया है. कहा है कि लद्दाख में चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है. राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'लद्दाख के लोगों ने मुझे बताया है कि यहां चीन की सेना घुसी है. इनकी जो ग्रेजिंग लैंड (चारागाह भूमि) होती थी, वहां अब नहीं जा पा रहे हैं. लद्दाख में सब यही कह रहे हैं. प्रधानमंत्री ने यह कहा है कि एक इंच जमीन नहीं गई है, लेकिन वह सच नहीं है. आप यहां किसी से पूछ लीजिए वह आपको बता देगा.'
स्थानीय लोगों की परेशानी भी बताई!राहुल गांधी लद्दाख में अलग-अलग इलाकों में लोगों से भी मिले. उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि यहां के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है. वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं. राहुल के मुताबिक लद्दाख के लोग बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं. लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलाया जाना चाहिए.
राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर लद्दाख पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पैंगोंग त्सो लेक पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा के समय ही लद्दाख जाना चाहते थे, लेकिन लॉजिस्टिकल कारणों से वहां नहीं जा पाए. तब उन्होंने सोचा था कि लद्दाख का टूर विस्तार से किया जाएगा. राहुल ने कहा कि वो लेह गए थे और पैंगोंग के बाद अब नुब्रा जा रहे हैं. इसके बाद करगिल भी जाएंगे. वह यहां इस बात को सुनने आए हैं, जो जनता के दिल में है.
बाइक से पहुंचे लद्दाख!कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाइक से लद्दाख में घूम रहे हैं. शनिवार, 19 अगस्त को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्राइक राइड करते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं. इन तस्वीरों में राहुल बिल्कुल बाइकर लुक में एक एडवेंचर बाइक चलाते दिख रहे हैं. वो बाइक से ही एक राइडर्स ग्रुप के साथ कहीं पहाड़ों में जाते दिख रहे हैं. दरअसल राहुल कहीं और नहीं, बल्कि लद्दाख (Ladakh) की अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कुछ और दिन वहां ठहरेंगे. इन तस्वीरों के कैप्शन में राहुल ने खुद ये भी बताया कि अब वो पैंगोंग लेक की तरफ जा रहे हैं.
राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर बाइक राइडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
'पैंगोग लेक के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पापा हमेशा कहते थे, दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.'
पैंगोग जाने से पहले शुक्रवार, 18 अगस्त को राहुल गांधी ने लेह में अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में ही राहुल ने अपनी यात्रा को कुछ दिन और 25 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया.
लेह जाने के पीछे की एक वजह वहां हो रहा एक मैच भी है. 20 अगस्त को राजीव गांधी की बर्थ एनिवर्सरी पर लेह में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है. राहुल लेह में इस मैच को देखेंगे और फिर पैंगोग लेक पर मौजूद एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटने और लद्दाख के केंद्र शासित क्षेत्र बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी लद्दाख की यात्रा पर हैं.
वीडियो: राहुल गांधी बाइक चलाते हुए लद्दाख गए, पिता राजीव गांधी और पैंगोंग लेक पर ये बोले