पुणे: हाईवे पर बेकाबू हुए ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी 45 गाड़ियां भिड़ती चली गईं, तस्वीरें डरा देंगी
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना या तो ट्रक के ब्रेक फेल होने या ड्राइवर के कंट्रोल खोने की वजह से हुई है.
महाराष्ट्र के पुणे में रविवार, 20 नवंबर की रात को भयंकर एक्सीडेंट हो गया. एक भारी ट्रक की टक्कर से 40 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं (Pune accident truck ramps 45 cars). इस सड़क हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है. फायर ब्रिगेड की 2 टीमें मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. फिलहाल किसी पीड़ित के मारे जाने की जानकारी नहीं है.
हाईवे पर टकराईं 45 गाड़ियांआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा पुणे के नवले पुल इलाके में बने बेंगलुरु-मुंबई हाईवे पर हुआ है. 20 नवंबर को रात करीब साढ़े आठ बजे यहां से गुजर रहा एक ट्रक इस तरह बेकाबू हुआ कि एक के बाद एक गाड़ियों से टकराता चला गया. उसकी टक्कर से कई गाड़ियां खुद भी आपस में भिड़ गईं. अलग-अलग रिपोर्टों के मुताबिक हादसे में करीब 45 गाड़ियों की टक्कर हुई है.
एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. घटनास्थल से आ रही तस्वीरों से अंदाजा लगया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था. कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं. ये दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ितों की खुशकिस्मती रही कि किसी की जान नहीं गई.
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना या तो ट्रक के ब्रेक फेल होने या ड्राइवर के कंट्रोल खोने की वजह से हुई है. सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने आजतक को बताया-
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में छह लोगों को चोटें आई हैं और उनका इलाज दो अस्पतालों में चल रहा है. एक ट्रक इन गाड़ियों से टकरा गया. हादसे में कम से कम 30 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बचाव अभियान जारी है.
हालांकि कुछ रिपोर्टों के मुताबिक घायलों की संख्या छह से ज्यादा है. बहरहाल, घटनास्थल पर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हालत में हैं. वहां मौजूद दमकलकर्मी, पुलिसकर्मी और राहगीर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक ज्यादा ढलान और तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से इलाके में अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं.
बिहार में भी ट्रक एक्सीडेंटबिहार के वैशाली जिले में रविवार, 20 नवंबर की रात को ही एक ट्रक एक्सीडेंट में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. घटना वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र की है. 20 नवंबर की रात कुछ लोग भोज खाकर वापस लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. एक्सीडेंट में कम से कम सात बच्चों की मौत हुई है. मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
देखें वीडियो- पुणे: स्कूल में कॉपी लाना भूल गया बच्चा, बाउंसर ने ऐसी सजा दी कि जान पर बन आई