The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Priyanka Gandhi first speech i...

प्रियंका गांधी ने पहले भाषण में ही सरकार को घेरा, अडानी, संभल हिंसा और जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर की बात

Parliament winter session: वायनाड से Congress सांसद Priyanka Gandhi ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान प्रियंका गांधी ने संविधान पर चर्चा तो की ही, साथ ही सरकार को भी जमकर घेरा. उन्होंने BJP सरकार को घेरते हुए कहा कि संविधान का सुरक्षा कवच तोड़ने का काम BJP ने किया है.

Advertisement
Priyanka Gandhi first speech in the Lok Sabha, talked about Adani, Sambhal violence and caste census
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी लोकसभा में अपना पहला भाषण दे रही हैं (फोटो साभार-'X': @sansad_tv)
pic
अर्पित कटियार
13 दिसंबर 2024 (Published: 15:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) का आज 15वां दिन है. आज और कल यानी 13 और 14 दिसंबर को सदन में संविधान पर चर्चा होनी है. आज की चर्चा शुरू हो गई है. इस दौरान वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी लोकसभा में (Priyanka Gandhi in Parliament) अपना पहला भाषण दे रही हैं. अपने भाषण के दौरान प्रियंका गांधी ने संविधान पर चर्चा तो की ही, साथ ही सरकार को भी जमकर घेरा. उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि संविधान का सुरक्षा कवच तोड़ने का काम BJP ने किया है. इसके अलावा नारी शक्ति, जातीय जनगणना के साथ-साथ उन्होंने संभल हिंसा पर भी बात की.

‘संविधान’ से की भाषण की शुरुआत

भाषण की शुरुआत प्रियंका गांधी ने संविधान के बारे में बात करते हुए की. उन्होंने कहा-

“ये सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है. बाबा साहब आंबेडकर, मौलाना आजाद जी और जवाहरलाल नेहरू जी और उस समय के तमाम नेता इस संविधान को बनाने में सालों जुटे रहे. हमारा संविधान इंसाफ, अभिव्यक्ति और आकांक्षा की वो ज्योत है जो हर हिंदुस्तानी के दिल में जलती है. इसने हर भारतीय को ये पहचानने की शक्ति दी कि उसे न्याय मिलने का अधिकार है. उसे अपने अधिकारों की आवाज उठाने की क्षमता है. जब वो आवाज उठाएगा तो सत्ता को उसके सामने झुकना पड़ेगा. इस संविधान ने हर किसी को अधिकार दिया कि वो सरकार बना भी सकता है और बदल भी सकता है.”

‘अडानी’ को लेकर सरकार को घेरा

प्रियंका गांधी ने भाषण के दौरान बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा -

“अडानी जी को सारे कोल्ड स्टोरेज आपकी सरकार ने दिए. देश देख रहा है कि एक व्यक्ति को बचाने के लिए 142 करोड़ देश की जनता को नकारा जा रहा है. सारे बिजनेस, सारे संसाधन, सारी दौलत, सारे मौके, एक ही व्यक्ति को सौंपे जा रहे हैं. सारे बंदरगाह, एयरपोर्ट, सड़कें, रेलवे का काम, कारखाने, खदानें, सरकारी कंपनियां सिर्फ एक व्यक्ति को दी जा रही हैं. जनता को भरोसा था कि अगर कुछ नहीं है तो संविधान हमारी रक्षा करेगा. मगर आज सरकार सिर्फ अडानी जी के मुनाफे पर चल रही है. जो गरीब है वो और गरीब हो रहा है. जो अमीर है, वो और अमीर हो रहा है.”

‘नारी शक्ति कानून क्यों लागू नहीं करती सरकार’?

भाषण के दौरान ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के बारे में बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा-

“आप नारी शक्ति की बात करते हैं. आज चुनाव की वजह से इतनी बात हो रही है. क्योंकि हमारे संविधान ने उनको ये अधिकार दिया. उनकी शक्ति को वोट में परिवर्तित किया. आज आपको पहचानना पड़ रहा है कि उनके बिना सरकार नहीं बन सकती. जो आप नारी शक्ति का अधिनियम लाए हैं, उसे लागू क्यों नहीं करते. क्या आज की नारी 10 साल उसका इंतजार करेगी.”

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी के 'सोरोस कनेक्शन' के आरोपों पर संसद में हंगामा, बीजेपी बोली-'इस मुद्दे पर विस्तार से...'

‘ये है इनकी गंभीरता’

प्रियंका गांधी ने कहा-

आज जातिगत जनगणना की बात हो रही है. सत्तापक्ष के साथी ने इसका जिक्र किया. ये जिक्र इसलिए हुआ क्योंकि चुनाव में ये नतीजे आए. ये इसलिए जरूरी है ताकि हमें पता चले कि किसकी क्या स्थिति है. इनकी गंभीरता का प्रमाण ये है कि जब चुनाव में पूरे विपक्ष ने जोरदार आवाज उठाई जातिगत जनगणना होनी चाहिए. तो इनका जवाब था- भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे. ये गंभीरता है इनकी.”  

‘इनके यहां तो वॉशिंग मशीन है’

प्रियंका गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार, दूसरी सरकारों को पैसे के बल पर गिरा देती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश की सरकारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा- 

“इनके यहां तो वाशिंग मशीन है. जो यहां से वहां जाता है, वो धुल जाता है. इस तरफ दाग, उस तरफ स्वच्छता. मेरे कई ऐसे साथी हैं, जो इस तरफ होते थे, उस तरफ चले गए. मुझे दिख भी रहे हैं कि वाशिंग मशीन में धुल गए हैं. जहां भाईचारा और अपनापन होता था, वहां शक और घृणा के बीज बोए जा रहे हैं. एकता का सुरक्षा कवच तोड़ा जा रहा है.”

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में संभल हिंसा और मणिपुर दंगों की भी बात की. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान कहता है कि ये देश एक है और एक रहेगा.

वीडियो: संसद में आज: नोटों की गड्डी, खरगे का गुस्सा और राहुल-प्रियंका गांधी ने अडानी पर अब क्या किया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement