The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Prashant Kishor vows to end Bihar Liquor Ban within one hour if elected Jan Suraj Tejashwi Yadav

'बिहार में सरकार बनने के एक घंटे बाद शराबबंदी खत्म...', प्रशांत किशोर ने इतनी बड़ी घोषणा क्यों कर दी?

Prashant Kishor on Bihar Liquor Ban : 2 अक्टूबर को Jan Suraj Party की स्थापना होगी. इससे पहले प्रशांत किशोर ने शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कह दी है.

Advertisement
Prashant Kishor Bihar Liquor Ban
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी और नीतीश के बीच की लड़ाई पर भी अपनी बात रखी. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
15 सितंबर 2024 (Published: 01:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजनीति में शराबबंदी का ज़िक्र जब-तब होता रहता है. बिहार की सियासत में जल्द ही एंट्री लेने वाले प्रशांत किशोर का भी शराबबंदी पर बयान आया है. उनका कहना है कि अगर वो सत्ता में आए, तो बिहार में शराब पर प्रतिबंध तुरंत ख़त्म कर देंगे. जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) की स्थापना 2 अक्टूबर को होनी है. इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना के लिए किसी अलग तैयारी की ज़रूरत नहीं है. बीते 2 साल से तैयारी चल ही रही है.

14 सितंबर को न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए, प्रशांत किशोर ने बताया,

अगर जन सुराज की सरकार बनती है, तो हम एक घंटे के भीतर शराबबंदी को ख़त्म कर देंगे. ये बात हम दो साल से कह रहे हैं.

प्रशांत किशोर के मुताबिक़, शराबबंदी का फ़ैसला नीतीश कुमार की तरफ़ से एक ढकोसला है. ये अप्रभावी साबित हुई है. उनका मानना है कि मौजूदा शराबबंदी के चलते अवैध घरेलू शराब का वितरण बढ़ गया है और इससे राज्य को 20,000 करोड़ रुपये के संभावित उत्पाद शुल्क (राजस्व) से वंचित किया गया है. जब प्रशांत किशोर से RJD नेता तेजस्वी यादव की यात्रा पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने तेजस्वी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अच्छी बात है. वो कम से कम घर से बाहर तो निकले और जनता के बीच जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव के इस दावे कि नीतीश कुमार ने BJP के नेतृत्व वाले NDA में शामिल होने के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी है, RJD और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा,

ये मसला नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच का है. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि किसने-किससे हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी. दोनों ने ही बिहार को नुक़सान पहुंचाया है. हम दोनों से आग्रह करते हैं कि वो चले जाएं.

ये भी पढ़ें - शराबबंदी के बावजूद शराब पीते हैं जीतन राम मांझी, पुलिस पकड़ती भी नहीं!

प्रशांत किशोर ने हाल में ये भी दावा किया था कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी से कम से कम 40 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा जाएगा. इससे पहले किशोर ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया था. साथ ही, राज्य का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर सवाल भी उठाया था. बताया जाता है कि प्रशांत किशोर के बयानों में दूसरे नेताओं की तुलना में तेजस्वी यादव के प्रति ख़ासा तीखापन होता है.

वीडियो: समाजवाद पर तेजस्वी को क्या बोल गए प्रशांत किशोर?

Advertisement

Advertisement

()