देखो घुमा-फिराकर बात नहीं करेंगे. हमें पता है कि अगर आप पॉर्न के शौकीन हैं, तोइस आदमी को ज़रूर जानते होंगे. शक्ल तो याद ही होगी और कुछ भले लोगों को नाम भी पताहोगा. नाम है- जॉनी सिन्स. भयंकर फेमस पॉर्न स्टार हैं ये और शायद इकलौते पॉर्नस्टार होंगे, जिनके पॉर्न के अलावा पैरोडी और स्पूफ वाले वीडियो भी झमक कर देखेजाते हैं.तो इन हज़रात ने एक नौकरी निकाली है, जो किसी इंडियन को ही मिल सकती है. जॉनी सिन्सको अपने यूट्यूब वीडियोज़ का ट्रांसलेशन कराने के लिए एक इंडियन की तलाश है. देखिएउनका ट्वीट.इस प्रिंटशॉट की जगह पहले जॉनी सिन्स का ट्वीट लगाया गया था, जो बाद में जॉनी कीप्रोफाइल से डिलीट कर दिया गया.जॉनी का एक यूट्यूब चैनल है. नाम है- SinsTV. इस पर वो अपनी पर्सनल लाइफ के वीडियोज़ डालते हैं. किसी में डाइट प्लान बतातेहैं, किसी में वर्कआउट प्लान और किसी में सेक्स टिप्स देते हैं. और भी कई तरह केवीडियोज़ हैं, सस्ते डेटा के दौर में वो आप खुद देख लीजिएगा.तो जॉनी को इस चैनल के वीडियो ट्रांसलेट करने के लिए एक इंडियन की ज़रूरत है.हालांकि, जॉनी ने अपने ट्वीट में ये नहीं बताया कि उन्हें इंग्लिश टू हिंदीट्रांसलेटर की ज़रूरत है या कुछ और मामला है. लेकिन उन्हें किसी इंडियन की ज़रूरतहै, तो हो सकता है कि उन्हें इंग्लिश टू हिंदी ट्रांसलेटर की ज़रूरत हो. आपको पक्कीजानकारी चाहिए हो या नौकरी लेनी हो, तो जॉनी की ईमेल आईडी पर मेल करके देख लीजिए.जॉनी इंडिया में खूब पॉपुलर हैं. सीधा सा गणित है. 125 करोड़ आबादी है इंडिया की.जितने ज़्यादा लोग, उतने ज़्यादा पॉर्न देखने वाले, उतने ही ज़्यादा पॉर्न स्टार्सको पहचानने वाले. 17 दिसंबर को जॉनी ने अपनी इसी यूट्यूब चैनल पर इंडियन ऑडियंस केलिए एक वीडियोअपलोड किया था.इंडियन स्नैक्स टेस्ट करने वाले वीडियो में जॉनीइस वीडियो में जॉनी इंडियन स्नैक्स टेस्ट कर रहे थे. किसी ने उन्हें एक गिफ्ट बॉक्सभेजा था, जिसमें पारले जी और गुड डे जैसे बिस्किट, खट्टा-मीठा जैसी नमकीन और पानपसंद जैसी टॉफियां थीं. हो सकता है ये नौकरी भी इंडियन ऑडियंस को लुभाने का एकतरीका हो.जॉनी पेन्सिल्वेनिया के एक साधारण परिवार से आते हैं. एक वीडियो में वो बताते हैंकि उनके पिता डबल शिफ्ट किया करते थे. स्कूल खत्म होने पर जॉनी पर बॉडी बनाने काभूत सवार हुआ. पहले सस्ते वेट्स उठाए, फिर जिम जाने लगे. कॉलेज खत्म होने परकंस्ट्रक्शन की फील्ड में गए, लेकिन वो काम जमा नहीं. फिर पता चला कि पॉर्न मेंकरियर बन सकता है, तो वहां हाथ-पैर मारने लगे. जब ब्रेक मिल गया, तो सालभर तक घरमें बता ही नहीं पाए कि क्या काम मिला है. जॉनी के मुताबिक उनकी बहन ने उनका बहुतसाथ दिया, वरना वो आज इतने सफल नहीं होते.--------------------------------------------------------------------------------पॉर्न स्टार्स और पॉर्न इंडस्ट्री के बारे में और जानने के लिए पढ़ें:वो पॉर्न स्टार जिसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, मगर पॉर्न वाले नहींपॉर्न एक्ट्रेस ने बताया, इस इंडस्ट्री में सफल होना कैसा होता हैपॉर्न स्टार्स के 'गंधैले' फैन्स की अनसुनी कहानियांइस पॉर्न स्टार ने बताई वो कहानी, जो आप पॉर्न देखने में नहीं जान पातेइंडिया में पॉर्न की ऐसी दीवानगी है, आंकड़े देखकर आंखें निकल आएंगी