The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • police team beaten up while pa...

जुआरियों ने दिवाली वाली रात फाड़ी थी पुलिस टीम की वर्दी, अब हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं

UP News: घटना बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है. एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 15 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
police team beaten up while patrolling drunk gamblers booked arrested diwali night bareilly up
जुआरियों ने रोते हुए मांगी माफी (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
4 नवंबर 2024 (Updated: 4 नवंबर 2024, 11:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिवाली की रात को गश्त कर रही पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया है (Police Team Beaten Bareilly). खबर है कि पुलिस पर हमला करने वाले बदमाश नशे में धुत होकर जुआ खेल रहे थे. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. कार्रवाई करते हुए पुलिस सभी आरोपियों को अपने साथ थाने ले गई. वहां आरोपी रोते और हाथ जोड़ते हुए पुलिस से माफी मांगते हुए दिखाई दिए.

आजतक से जुड़े कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है. आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर तब हमला किया जब पुलिस ने उन्हें जुआ खेलने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को घेरकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की. आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी थी.

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया,

दिवाली के मौके पर चीता मोबाइल पुलिसकर्मी गश्त पर थे. वहां कुछ अराजक तत्व शराब पीकर जुआ खेल रहे थे. जब गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो इन जुआरियों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें हमारे कुछ पुलिस कर्मियों को चोटे आई हैं. तत्काल एसपी सिटी, सीओ साहब और थानेदार को मौके पर भेजा गया. थाना प्रेम नगर में FIR दर्ज की गई है.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें से नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी फरार आरोपियों की तलाशी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. 

ये भी पढ़ें- बिहार में पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों से हमला किया, एक SI गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने कहा है कि ये कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है और मामले में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जिन साथी जिन पुलिस कर्मियों को चोट आई है और जिन्होंने ऐसे अराजक तत्वों को कंट्रोल करने की कोशिश की, उन सभी को वो पुरस्कृत करेंगे.

वीडियो: बरेली में बारावफात के जुलूस में हिन्दू पक्ष ने रोका रास्ता, बवाल के बाद पुलिस फोर्स तैनात

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement