विवेक बिंद्रा के खिलाफ FIR का मामला भी सामने आया, पत्नी को बुरी तरह पीटने का आरोप
विवेक बिंद्रा के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 126 थाने में FIR दर्ज कराई गई है. आरोप है कि विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा.
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि इन दिनों विवेक बिंद्रा का दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ विवाद चल रहा है. इस बीच खबर आई है कि बीते 9 दिसंबर को विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले वैभव क्वात्रा ने गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 126 थाने में शिकायत दी है. विवेक बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी के साथ गाली-गलौज कर काफी मारपीट की.
विवेक बिंद्रा के खिलाफ FIR में क्या शिकायतें हैं?आजतक के भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के बाद विवेक बिंद्रा के खिलाफ 14 दिसंबर को FIR दर्ज की गई. शिकायत कर्ता के मुताबिक उनकी बहन यानिका की शादी 6 दिसंबर, 2023 को विवेक बिंद्रा से हुई थी. अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी. इस दौरान उनकी बहन ने बीच-बचाव किया, तो विवेक बिंद्रा ने मारपीट की. शिकायत में कहा गया है कि इस मारपीट से यानिका को काफी चोटें आई हैं. उन्हें कान से सुनाई नहीं दे रहा है. सिर पर भी घाव है, जिसका इलाज चल रहा है.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के CEO और फाउंडर हैं. वो लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं. पिछले कई दिनों से विवेक बिंद्रा की दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से ज़ुबानी जंग चल रही है.
ये भी पढ़ें- 'संदीप माहेश्वरी मेरा सहारा लेकर...'- विवेक बिंद्रा ने अब ये क्या सुना दिया?
यूट्यूब पर संदीप माहेश्वरी से चल रहा विवादसंदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 11 दिसंबर को 'BIG SCAM EXPOSED' नाम से एक वीडियो डाला था. वीडियो में संदीप माहेश्वरी दो लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं. दोनों उन्हें बताते हैं कि उन्होंने बिजनेस सीखने के लिए एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये और 35 हजार रुपये में कोर्स खरीदे थे. लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. वीडियो में संदीप माहेश्वरी बताते हैं कि कैसे एक बड़ा यूट्यूबर अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हजार से लेकर लाखों में होती है. कोर्स में कुछ भी खास नहीं होता और जो लोग कोर्स लेते हैं, उन्हें कहा जाता है कि बाकी लोगों को भी ये कोर्स बेचें. इसमें 'एक बड़े यूट्यूबर' शब्द का इस्तेमाल किया गया था.
बाद में संदीप माहेश्वरी ने पोस्ट किया किया कि उन्हें वो वीडियो हटाने की धमकी मिल रही है. फिर इसमें विवेक बिंद्रा की एंट्री हुई. उन्होंने यूट्यूब कम्यूनिटी पर लिखा,
"संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो 'Big Scam Exposed' देखा. क्योंकि आपने कन्फर्म किया है कि ये मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे."
इस पोस्ट में विवेक बिंद्रा ने बताया कि वो एक बार संदीप माहेश्वरी के शो में आ चुके हैं और दोबारा शो में आने को तैयार हैं. उन्होंने आगे भी अपनी और उनके कोर्स की सफाई में कई बातें लिखीं. इसके बाद जवाब में संदीप माहेश्वरी ने दो और पोस्ट कर दिए. तब से दोनों के बीच ‘यूट्यूबानी’ जंग जारी है.
ये भी पढे़ं- कोर्ट में वीडियो बनाते विवेक बिंद्रा हिरासत में लिए गए? अब पुलिस ने बताया क्या हुआ था
वीडियो: सोशल लिस्ट: विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी पर बिगेस्ट अटैक/जानेमन लिख वीडियो बनाया तो ये हुआ