The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Narendra Modi Speech on Wom...

"बलात्कारियों के मन में डर पैदा करना जरूरी"- महिलाओं की सुरक्षा पर और क्या बोले PM मोदी?

Independence Day 2024 PM Modi Speech: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है.

Advertisement
PM Narendra Modi Speech on Women Safety Independence Day Red Fort Celebrations
प्रधानमंत्री ने लाल किले से अपना 11वां भाषण दिया है. (तस्वीर साभार: PTI)
pic
रवि सुमन
15 अगस्त 2024 (Updated: 15 अगस्त 2024, 11:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Speech) ने लाल किले से अपना 11वां भाषण दिया. इस साल के समारोह का थीम रखा गया था- 2047 तक विकसित भारत. इस मौके पर PM मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को फांसी पर लटकाना चाहिए. PM ने इस मामले से मीडिया को भी जोड़ा.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच जल्द हो, अपराधी को जल्द सजा मिले. उन्होंने कहा,

"जब बलात्कार की खबरें आती हैं तो मीडिया में इसकी खूब चर्चा होती है, लेकिन जब बलात्कारी को सजा मिलती है तो चर्चा नहीं होती. मैं चाहता हूं कि उनकी सजा पर भी चर्चा हो. उन्हें फांसी पर लटकाना चाहिए. ये डर पैदा करना जरूरी है. इसको लेकर जनमानस में आक्रोश है, उसे हम महसूस कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा, सेक्युलर सिविल कोड- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें

Women Self Help Group

प्रधानमंत्री ने Women Self Help Group की चर्चा की. उन्होंने कहा कि हाल के समय में 10 करोड़ महिलाएं इससे जुड़ी हैं. उन्होंने आगे कहा,

“महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. और जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं तो परिवार की निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बनती हैं. हमारे CEO दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बनती हैं. इनोवेशन और इम्प्लॉयमेंट में महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. हमारी एयरफोर्स, आर्मी, नेवी, स्पेस सेक्टर में महिलाओं का दमखम दिख रहा है.”

इस समारोह में 150 महिला सरपंचों को भी न्योता भेजा गया था. PM मोदी ने इस मौके पर कामकाजी महिलाओं को मिलने वाली पेड मेडिकल लीव की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्किंग वुमेन के लिए पेड मेडिकल लीव की अवधि को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते किया है. सरकार का प्रयास है कि बच्चों की परवरिश में सरकार रुकावट न बने.

'लोगों का जीवन आसान बने'

PM मोदी ने कहा कि उनकी सरकार लोगों का जीवन आसान बनाना चाहती है. इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर किसी को लगे कि कोई कानून सही नहीं है तो वो सरकार को इस बारे में बता सकते हैं. सरकार ऐसे सुझावों पर विचार करेगी. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा है कि सरकार ने छोटी गलतियों में जेल जाने वाले कानूनों को खत्म कर दिया. PM ने कहा कि उनका सपना है कि 2047 में जब भारत विकसित देश बने तो आम लोगों के जीवन में सरकार की दखलअंदाजी कम हो. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे हजारों कानूनों को खत्म कर दिया है. ताकि देशवासियों को कानूनों के जंजाल में नहीं पड़ना पड़े. 

वीडियो: नेतानगरी: मोदी सरकार इस समय वक्फ बोर्ड बिल लाई, फिर पीछे क्यों हटी? पूरी पॉलिटिक्स पता चल गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement