The Lallantop
  • Home
  • News
  • PM Narendra Modi Speech From Red Fort Independence Day 2024 15 August Celebrations Flag Hosting Live Updates

PM Modi Independence Day Speech Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी का भाषण नहीं सुन पाए? एक-एक बात यहां पढ़ लीजिए

PM Narendra Modi Speech: देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपना 11वां भाषण दिया. उन्होंने Bangladesh, UCC, One Nation One Election और Olympics 2036 की चर्चा की है. इस साल के समारोह का थीम है- ViksitBharat@2047. इस बार लगभग 6,000 विशेष अतिथियों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था.

लल्लनटॉप
10:22 PM
अगस्त 26 2024
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
LIVE UPDATES
9:44 AM
अगस्त 15, 2024

Independence Day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें

PM Narendra Modi Independence day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में Bangladesh, UCC, One Nation One Election और Olympics 2036 की चर्चा की है. उनके भाषण की बड़ी बातें-

  1. बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य हो. हिंदू और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो. भारत हमेश चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश शांति की राह पर चलें.
  2. सुप्रीम कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर बात की है. मौजूदा सिविल कोड एक तरह से कम्यूनल सिविल कोड है. जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं, ऐसे कानून आधुनिक समाज नहीं बनाए जाते. देश में सेक्युलर सिविल कोड होना चाहिए तब जाकर धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्ति मिलेगी.
  3. देश में बार-बार चुनाव प्रगति को रोक रहे हैं. हर योजना चुनाव के रंग से रंग दिया गया है. सभी दलों ने अपने विचार रखें हैं. एक कमेटी ने रिपोर्ट बनाई. वन नेशन वन इलेक्शन सामने आया है. इस सपने को साकार करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से साथ आने को कहता हूं.
  4. G20 का आयोजन कर हमने दिखाया कि भारत में बड़े से बड़ा आयोजन हो सकता है. भारत चाहता है कि 2036 का ओलिंपिक भारत में हो, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.
  5. महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को फांसी पर लटकाना चाहिए. जब बलात्कार की खबरें आती हैं तो मीडिया में इसकी बहुत चर्चा होती है, लेकिन जब बलात्कारी को सजा मिलती है तो चर्चा नहीं होती.
  6. मेरे देश में कुछ ऐसे लोग निकल रहे हैं, जो भ्रष्टाचार का महिमामंडन कर रहे हैं. मैं भ्रष्टाचारियों से निपटकर रहूंगा.
  7. हमारे देश में मेडिकल एजुकेशन के लिए बच्चे विदेश पढ़ने जा रहे हैं. ऐसे-ऐसे देशों में जा रहे हैं, जिसके बारे में सोचकर आश्चर्य होता है. अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी.
  8. परिवारवाद और जातिवाद को खत्म करने के लिए राजनीति में फ्रेश ब्लड, नौजवानों को आगे लाया जाएगा, जिनका कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड ना हो. पंचायत से लेकर विधानसभा तक 1 लाख युवाओं को आगे लाएंगे, चाहे वो किसी भी पार्टी में जाएं.
  9. 140 करोड़ देशवासी अगर चाहेंगे तो साल 2047 तक भारत एक विकसित देश बनेगा. ये अब सिर्फ एक भाषण नहीं है. अब देर नहीं होनी चाहिए. लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं. लोग चाहते हैं कि अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस सेंटर हो. देश के युवा अब धीरे-धीरे नहीं चलना चाहते, वो छलांग लगाना चाहते हैं. ये भारत का ‘स्वर्णिम काल’ है. देश की आजादी में दलित, महिलाओं, आदिवासियों समेत सबका योगदान था. उन्होंने कहा कि 1857 से पहले भी देश के आदिवासी क्षेत्रों में आजादी की लड़ाई लड़ी गई. 
  10. इससे पहले देश में आतंकवादी हमले होते थे. लेकिन अब सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है. 
  11. बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाया गया है. हर किसी को इसका फायदा मिल रहा है. सब लोग लोन ले पा रहे हैं. बैंक मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. मिडिल क्लास को ताकत मिलती है. किसानों को, स्टार्ट-अप के लिए युवाओं को, विदेश में पढ़ाई के लिए… सबको लोन चाहिए होता है.
  12. आजादी के बाद देश को ‘माई-बाप कल्चर’ का सामना करना पड़ा. सरकार ने इसको लेकर काम किया है और अब पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर है.
  13. Women Self Help Group से हाल के समय में 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं. महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. और जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं तो परिवार के निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बनती हैं.
  14. हमने छोटी गलतियों में जेल जाने वाले कानूनों को खत्म कर दिया. मैंने सपना देखा है कि जब 2047 में विकसित भारत बनेगा तो सामान्य नागरिक के जीवन में सरकार की दखलअंदाजी कम होगी. हमने हजारों कानूनों को खत्म कर दिया. ताकि देशवासियों को कानूनों के जंजाल में नहीं पड़ना पड़े.
  15. सरकार ने वर्किंग वुमेन के लिए पेड मेडिकल लीव की अवधि को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते की है. सरकार का प्रयास है कि बच्चे की परवरिश में सरकार रुकावट न बने.
  16. हम ट्रांसजेंडर को सम्मान का जीवन देने के प्रयास कर रहे हैं.
  17. नालंदा का गौरव वापस लाना है. हमने नालंदा यूनिवर्सिटी को फिर से शुरू किया है.
9:18 AM
अगस्त 15, 2024

Modi Independence Day Speech: परिवारवाद और जातिवाद को खत्म करने का कौन-सा फॉर्मूला बता गए प्रधानमंत्री?

PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इच्छा जताई है कि राजनीति में फ्रेश ब्लड को लाया जाए. जिनका कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड ना हो. उन्होंने कहा है,

“मैं हमेशा कहता हूं कि परिवारवाद, जातिवाद भारत के लोकतंत्र को बहुत नुकसान करता है. मैं देख रहा हूं कि सामने माय भारत (लिखा हुआ) दिख रहा है. ये एक मिशन है, हम देश में एक लाख नौजवानों को आगे लाना चाहते हैं, जिनके परिवार का कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड से न हो. ऐसे होनहार नौजवानों को, फ्रेश ब्लड को राजनीति में लाना है. इसी से परिवारवाद से मुक्ति मिलेगी, वो किसी भी पार्टी में जाएं.”

9:10 AM
अगस्त 15, 2024

PM Modi Speech on UCC: 'कम्युनल सिविल कोड की जगह देश में सेक्युलर सिविल कोड हो'- PM मोदी

Independence Day Speech:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश ने कम्युनल सिविल कोड में 75 साल बिताए हैं. अब देश में सेक्युलर सिविल कोड हो. उन्होंने कहा है,

"सुप्रीम कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर बात की है. मौजूदा सिविल कोड एक तरह से कम्यूनल सिविल कोड है. हमारे संविधान की भावना कहती है कि इस विषय पर देश में गंभीर चर्चा हो. जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं, ऐसे कानून आधुनिक समाज नहीं बनाए जाते. देश में सेक्युलर सिविल कोड होना चाहिए तब जाकर धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्ति मिलेगी."

9:06 AM
अगस्त 15, 2024

PM Modi on Bangladesh Crisis: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

Independence Day 2024 Speech: PM मोदी ने बांग्लादेश की सत्ता में आए बदलाव का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है,

“मैं आशा करता हूं कि बांग्लादेश में हालात सामान्य होंगे. हिंदू और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो. भारत हमेश चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश शांति की राह पर चलें. शांति हमारा संस्कार है.”

दुनियादारी: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने पहली चिट्ठी में क्या बताया?

9:01 AM
अगस्त 15, 2024

PM Modi Independence Day Speech: 'भारत बुद्ध का देश है, युद्ध हमारी राह नहीं है'- PM मोदी

Independence Day 2024 Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कुछ निराशावादी लोगों के मन में विकृति पल रही है. ये लोग देश का विनाश चाहते हैं. देश को इसे समझना होगा. उन्होंने आगे कहा,

"मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि हम इन लोगों का भी दिल ठीक कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए संकल्पबद्ध हैं. हम बुद्ध का देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है. इसलिए दुनिया भारत के आगे बढ़ने को लेकर चिंतित ना हो. बदनीयत वालों को हम नेक नीयत से जीतेंगे."

8:57 AM
अगस्त 15, 2024

PM Narendra Modi Speech Live: '2036 का ओलिंपिक भारत में हो'- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Speech: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार इस बात की तैयारी कर रही है कि 2036 का ओलंपिक भारत में हो. उन्होंने कहा है,

"आज हमारे साथ तिरंगे के नीचे वो नौजवान बैठे हैं, जिन्होंने ओलिंपिक की दुनिया में नया परचम लहराया है. देशवासियों की तरफ से उन्हें बधाई देता हूं. G20 का आयोजन कर हमने दिखाया कि भारत में बड़े से बड़ा आयोजन हो सकता है. भारत चाहता है कि 2036 का ओलिंपिक भारत में हो, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं."

8:53 AM
अगस्त 15, 2024

Independence Day 2024 Speech: मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ाएगी PM मोदी की सरकार

PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार ने 10 साल में मेडिकल सीटों की संख्या को बढ़ाकर करीब 1 लाख कर दिया है. उन्होंने कहा है,

"रिसर्च को लेकर निरंतर बल मिले, रिसर्च फाउंडेशन ये काम कर रहे हैं. हमने बजट में 1 लाख करोड़ रुपये रिसर्च के लिए दिया है. हमारे देश में मेडिकल एजुकेशन के लिए बच्चे विदेश पढ़ने जा रहे हैं. ऐसे-ऐसे देशों में जा रहे हैं, जिसके बारे में सोचकर आश्चर्य होता है. हमने 10 साल में मेडिकल सीटों को करीब 1 लाख कर दिया है. अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी."

8:48 AM
अगस्त 15, 2024

PM Narendra Modi Speech Live: 'महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को फांसी पर लटकाना चाहिए'- PM मोदी

Modi Independence Day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को जल्द से जल्द सजा मिले. उन्होंने कहा,

"जब बलात्कार की खबरें आती हैं तो मीडिया में इसकी बहुत चर्चा होती है, लेकिन जब बलात्कारी को सजा मिलती है तो चर्चा नहीं होती. ऐसे राक्षसी कृत्य करने वालों को मिली सजा का चर्चा होना जरूरी है."

कोलकाता रेप केस: पुलिस और प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी, तोड़-फोड़, अस्पताल में ये उपद्रवी कहां से आए?

8:33 AM
अगस्त 15, 2024

PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री मोदी ने वर्किंग वुमेन के लिए पेड मेडिकल लीव की चर्चा की

Independence Day Speech: आजादी की 78वीं सालगिरह के मौके पर PM मोदी ने लाल किले से कामकाजी महिलाओं की चर्चा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार ने वर्किंग वुमेन के लिए पेड मेडिकल लीव की अवधि को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते की है. उन्होंने कहा,

"बच्चे की परवरिश में सरकार रुकावट न बने, हम इस संकल्प से आगे बढ़ रहे हैं. हम देश के नागरिक को हम सम्मान के भाव से देखते हैं. ये हम सबका मम्भाव है, उसकी ताकत नजर आती है. हम ट्रांसजेंडर को सम्मान का जीवन देने के प्रयास कर रहे हैं."

8:28 AM
अगस्त 15, 2024

Independence Day 2024 Speech: लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए काम कर रही सरकार- प्रधानमंत्री

PM Narendra Modi Speech: PM मोदी ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग सरकार को सुझाव दे सकते हैं. बता सकते हैं कि कोई कानून सही नहीं है. अगर ऐसा किया जाता है तो सरकार उस पर विचार करेगी. उन्होंने कहा,

"आम लोगों को जीवन में सम्मान मिले. कोई ये न कहे ये मेरा हक था, मुझे मिला नहीं, ऐसा नहीं होना चाहिए. आज देश में करीब 3 लाख संस्थाएं काम कर रही हैं. ये संस्थाएं एक साल में दो बदलाव करें तो देखते ही देखते हम एक साल में 25 से 30 लाख बदलाव कर देंगे. तो भारत कितना आगे पहुंच जाएगा."

  • Home
  • News
  • PM Narendra Modi Speech From Red Fort Independence Day 2024 15 August Celebrations Flag Hosting Live

PM Modi Independence Day Speech Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी का भाषण नहीं सुन पाए? एक-एक बात यहां पढ़ लीजिए

PM Narendra Modi Speech: देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपना 11वां भाषण दिया. उन्होंने Bangladesh, UCC, One Nation One Election और Olympics 2036 की चर्चा की है. इस साल के समारोह का थीम है- ViksitBharat@2047. इस बार लगभग 6,000 विशेष अतिथियों को समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था.

लल्लनटॉप
10:22 PM
अगस्त 26 2024
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
LIVE UPDATES

Advertisement