ब्राजील में PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई, बात क्या हुई?
G20 Summit: नाइजीरिया में अपने दो दिन के दौरे के बाद 17 नवंबर को प्रधानमंत्री ब्राजील पहुंचे. PM Narendra Modi ने इस मौके पर कई देशों के मुखिया से मुलाकात की. Giorgia Meloni से भी उनकी मुलाकात हुई.
ब्राजील में 19वीं G20 समिट का आयोजन किया जा रहा है. ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में इस समिट का आयोजन किया गया है. इस समिट के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात हुई. मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर इस मुलाकात पर खुशी जाहिर की है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा एक खुशनुमा अनुभव रहता है. रियो डी जेनेरियो में G20 समिट के दौरान उनसे फिर से मुलाकात हुई. भारत-इटली की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के लिहाज से भी ये मुलाकात महत्वपूर्ण है. ये बातचीत भारत-इटली की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जिसमें व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियां, स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष, रक्षा और कनेक्टिविटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 2025-29 के लिए एक संयुक्त योजना की घोषणा की गई. साथ मिलकर, हमने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और नागरिकों के लाभ के लिए और लोकतंत्र, कानून के शासन और सतत विकास के साझा मूल्यों के लिए द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी इच्छा व्यक्त की."
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध भारत रुकवा सकता है... वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलकर बोलीं जॉर्जिया मेलोनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुलाकात को लेकर X पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है,
“रियो डी जेनेरियो G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई. हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित थी. हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की. भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर दुनिया के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है.”
नाइजीरिया में अपने दो दिन के दौरे के बाद 17 नवंबर को प्रधानमंत्री ब्राजील पहुंचे. PM मोदी ने इस मौके पर कई देशों के मुखिया से मुलाकात की. उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो से भी मुलाकात की और सुरक्षा, हेल्थ केयर के क्षेत्र में संबंधों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो से भी बातचीत की. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया. PM मोदी ने नॉर्वे के अपने समकक्ष जोनास गहर स्टोर से भी मुलाकात की. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ और PM मोदी की भी मुलाकात हुई.
वीडियो: पत्रकार ने तीन साल पहले इटली की पीएम मेलोनी का मजाक उड़ाया था, कोर्ट ने अब ये सज़ा दी है