US Election Results: प्रधानमंत्री मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी, फ्रांस ने कुछ अलग ही कह दिया
Donald Trump जीत के करीब दिख रहे हैं. ऐसे में PM मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelenskyy ने उन्हें बधाई दी है. इस बीच फ्रांस की सरकार ने कहा है कि यूरोप को अपने भाग्य के बारे में खुद ही सोचना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की ‘तस्वीरें’ अब साफ होने लगी हैं. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत तय मानी जा रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे.
उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है,
“मित्र डॉनल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप (ट्रंप) अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका के व्यापक, वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.”
Volodymyr Zelenskyy ने भी बधाई दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी ट्रंप को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है,
"डॉनल्ड ट्रंप को उनकी प्रभावशाली चुनावी जीत पर बधाई! मुझे सितंबर में ट्रंप के साथ हमारी शानदार बैठक याद है. तब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को समाप्त करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी. मैं वैश्विक मामलों में ‘शक्ति के माध्यम से शांति’ दृष्टिकोण के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. ये बिल्कुल वही सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है. मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ आगे बढ़ाएंगे."
उन्होंने आगे लिखा,
फ्रांस ने क्या कहा?“हम राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत संयुक्त राज्य अमेरिका के युग की आशा करते हैं. हम संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के लिए निरंतर मजबूत द्विदलीय समर्थन पर भरोसा करते हैं. हम आपस में लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग विकसित करने में रुचि रखते हैं जो हमारे दोनों देशों को लाभान्वित करेगा. मैं ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.”
इस बीच फ्रांस की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. फ्रांस सरकार की प्रवक्ता मौड ब्रेगियन ने कहा कि यूरोप को अब अपने भाग्य की बागडोर खुद संभालनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब ये नहीं सोचना चाहिए कि अमेरिका क्या करेगा? बल्कि ये सोचना चाहिए कि यूरोप क्या करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि रक्षा, औद्योगिक सुधार और डीकार्बोनाइजेशन के क्षेत्र में यूरोप को अपना भाग्य खुद तय करना चाहिए.
वीडियो: US Elections: अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होती है वोटिंग?