महाराष्ट्र में बोले PM मोदी- 'कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता'
PM Modi ने महाराष्ट्र की जनता से आगामी चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन से मीलों दूर रहने की अपील की.
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के ठाणे में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस को देश की सबसे 'भ्रष्ट पार्टी' बताया. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से आगामी चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन से मीलों दूर रहने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का ध्यान केवल विकास पर है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास आघाडी (एमवीए) केवल विकास कार्यों को रोकना जानता है.