The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pm modi targets congress after...

गारंटी स्‍कीम पर खरगे ने अपने नेताओं को सलाह दी, PM मोदी ने घेर लिया, जमकर बयानबाजी हो गई

Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सार्वजनिक रूप से कर्नाटक में अपनी ही सरकार की आलोचना कर दी थी.

Advertisement
pm modi targets congress after mallikarjun kharge schools party on poll promises fake guarantees
PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा (फाइल फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
2 नवंबर 2024 (Published: 11:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी पार्टी के नेताओं को जनता से किए वादों पर खरा उतरने की सलाह दी (PM Modi on Congress). उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य इकाइयों को केवल वही वादे करने चाहिए, जो राजकोषीय रूप से करने योग्य हों. अब इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता से झूठे वादे करती है.

दरअसल कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सुझाव दिया था कि सरकार की एक प्रमुख गारंटी की समीक्षा की जाएगी. इसे लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने सार्वजनिक रूप से कर्नाटक सरकार की आलोचना कर दी. खरगे ने एक प्रेस कॉन्फेरेंस में कहा,

आपने कर्नाटक में पांच गारंटी का वादा किया था. आपसे प्रेरित होकर हमने महाराष्ट्र में पांच गारंटी का वादा किया. आज आपने कहा कि आप उनमें से एक गारंटी को रद्द कर देंगे. ऐसा लगता है कि आप अखबार नहीं पढ़ते हैं लेकिन मैं पढ़ता हूं.

जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खरगे ने ये बात कही, उसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद थे.

इस घटना के एक दिन बाद यानी 1 नवंबर को PM मोदी ने एक पोस्ट में लिखा,

कांग्रेस पार्टी इस बात को अच्छी तरह से समझ रही है कि अवास्तविक वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना कठिन और असंभव है. अभियान दर अभियान वो लोगों से ऐसे वादे करते हैं, जिन्हें वो खुद भी जानते हैं कि कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. अब वो लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गए हैं!

आगे लिखा,

किसी भी राज्य को देख लें जहां आज कांग्रेस की सरकारें है. हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना. विकास की गति और राजकोषीय स्वास्थ्य बद से बदतर होता जा रहा है. उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी पड़ी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है. ऐसी राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं.

PM ने लिखा,

देश के लोगों को कांग्रेस के फर्जी वादों के खिलाफ सतर्क रहना होगा! हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक स्थिर और कार्य-संचालित सरकार को प्राथमिकता दी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया जवाब

PM मोदी के इस पोस्ट पर मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने पोस्ट में PM मोदी को टैग करते हुए लिखा,

झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार वो पांच विशेषण हैं जो वर्तमान सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं. 100 दिन की योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था! 16 मई को आपने ये भी दावा किया था कि आपने 2047 के रोड मैप के लिए 20 लाख से ज्यादा लोगों से इनपुट लिया था. PMO में दायर RTI में विवरण देने से इनकार कर दिया गया. आपके झूठ का पर्दाफाश हो गया! BJP में 'B' का मतलब बिट्रेयल यानी विश्वासघात है जबकि 'J' का मतलब जुमला है.

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस को वोट दिया तो ईंट नहीं लगेगी... ' उपचुनाव में ये शब्द शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने बोले हैं

खरगे ने लिखा कि मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के साथ एक क्रूर मजाक है.

वीडियो: 'पेजर हैक हो सकता है तो EVM क्यों नहीं...' कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने PM Modi पर लगाए आरोप

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement