The Lallantop
Advertisement

दुनियादारी: पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर किस किससे मिलने वाले हैं? पन्नू केस में क्या होगा?

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में क्या खास है?

20 सितंबर 2024 (Published: 22:38 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे. यूं तो उनको पहले जनरल असेंबली (UNGA) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने जाना था. मगर ऐन मौके पर शेड्यूल बदला गया. क्योंकि अमेरिका को QUAD summit करनी थी. इसलिए, उसने भारत से मेज़बानी बदली. फिर पीएम मोदी को न्यौता दिया. अब अमेरिका दौरे का फ़ोकस क़्वाड पर है. हालांकि, कहानी यहीं तक सीमित नहीं रहेगी. कई पहलू हैं. जो इस दौरे पर छाए रहेंगे. मसलन, डेढ़ महीने बाद होने वाला राष्ट्रपति चुनाव, लेबनान में जंग की आशंका, रूस-यूक्रेन जंग में मध्यस्थता आदि.

तो, आज हम जानेंगे,

- पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में क्या खास है?
- और, इस दौरे का भारत-अमेरिका संबंधों पर कैसा असर होगा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement