इन तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स का नोबेल, जानिए किस खोज के लिए मिला पुरस्कार
तीनों वैज्ञानिकों ने प्रकाश की छोटी पल्स बनाने के एक तरीके की खोज की है, जिसका उपयोग उन तेज़ प्रक्रियाओं को मापने के लिए किया जा सकता है जिसमें इलेक्ट्रॉन चलते हैं या वो अपनी एनर्जी बदलते हैं.

तीनों को ये पुरस्कार इलेक्ट्रॉन की गतिशीलता की स्टडी के लिए प्रकाश की एटोसेकेंड पल्स उत्पन्न करने के लिए दिया गया है. (फोटो- X)