150 साल पुराने चिड़ियाघर की मादा कछुआ को मां बनने में लग गए 100 साल
मादा कछुआ को साल 1932 में इस चिड़ियाघर में लाया गया था. इसके बाद से यह पहली बार है जब मॉमी ने अंडे दिए हैं. उसने नवंबर 2024 में कुल 16 अंडे दिए थे. अब इनमें से चार बच्चों का सफलतापूर्वक जन्म हुआ है.

फिलाडेल्फिया में 100 साल की उम्र में एक कछुआ मां बनी है. (तस्वीर-गेटी)
वीडियो: लखनऊ चिड़ियाघर में हिप्पो के हमले में ऐसे हुई शख्स की मौत