The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • paytm shares price update uppe...

Paytm के शेयर्स ने छू लिया अपर सर्किट, निर्मला सीतारमण और RBI के साथ बैठक में ऐसा क्या हुआ?

Paytm के CEO Vijay Shekhar Sharma ने वित्त मंत्री Nirmala Sitaram और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारियों से मुलाकात की थी. इसके बाद Paytm Shares में उछाल देखा गया.

Advertisement
paytm shares price update upper limit meeting with rbi and nirmala sitaraman
पेटीएम के शेयर्स में उछाल देखा गया है. (तस्वीर साभार: PTI)
pic
रवि सुमन
7 फ़रवरी 2024 (Updated: 7 फ़रवरी 2024, 14:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पेटीएम के शेयर्स में लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली है (Paytm Share Price). 7 फरवरी को पेटीएम के शेयर्स 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर ओपन हुए. खबर लिखे जाने तक Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication Ltd का Share 8.66 फीसदी की छलांग के साथ 490.20 रुपए पर पहुंच गया. हालांकि, कुछ घंटों पहले इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी. जिसके बाद इस पर अपर सर्किट लग गया था. लेकिन बाजार में हलचल के बाद अभी पेटीएम के शेयर्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि, पेटीएम के लिए पिछले कुछ दिनों की तुलना में बुधवार का दिन बेहतर बताया जा रहा है.

इससे पहले 6 फरवरी को भी पेटीएम के शेयर्स में 6 फीसदी का उछाल देखा गया था.

Paytm Share Price

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 फरवरी को ही पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaram) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारियों से मुलाकात की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये मुलाकात पेटीएम पर RBI के सख्त एक्शन से जुड़ा हुआ था. मीडिया में इस मुलाकात की खबर के आते हीं पेटीएम के शेयर्स में उछाल देखा गया.

ये भी पढ़ें: PAYTM संकट पर CEO ने जो कहा, PAYTM इस्तेमाल करने वालों और कर्मचारियों को राहत की सांस आएगी

इससे पहले 2 फरवरी को हमने आपको बताया था कि पेटीएम के शेयर 20% गिरे थे, जिससे ट्रेडिंग सेशन में लोअर सर्किट लग गया था. अब आपके मन में सवाल आएगा कि जब इससे पहले 20% शेयर गिरने के बाद लोअर सर्किट लगा था तो इस बार 10% के उछाल पर ही अपर सर्किट कैसे लग गया. 

दरअसल, 3 फरवरी स्टॉक एक्सचेंज BSE ने पेटीएम शेयर्स के अपर सर्किट को 20% से घटाकर 10% कर दिया था.

Upper Circuit और Lower Circuit क्या है?

शेयर बाजार में एक दिन के लिए एक हाईएस्ट प्राइस सेट किया जाता है जहां तक उस दिन कोई स्टॉक पहुंच सकता है. इसी हाईएस्ट प्राइस को अपर सर्किट कहते हैं. जब किसी स्टॉक की कीमत अपर सर्किट तक पहुंचती है तो उसकी ट्रेडिंग रुक जाती है. लेकिन अगर इसी दिन में ये कीमत अपर सर्किट से कम होती है तो ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाती है.

इसी तरह लोअर सर्किट होता है. एक कारोबारी दिन में जब अपने मीनियम प्राइस पर पहुंच जाता है तो लोअर सर्किट लग जाता है. फिर ट्रेडिंग रुक जाती है.

ये भी पढ़ें: Paytm में आपके पैसों का क्या होगा? कंपनी ने अब असली बात बता दी है

वीडियो: PAYTM संकट पर CEO की ये बात यूज़र्स और कर्मचारियों को राहत देने वाली है.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement