The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pavel Durov Telegram founder p...

खुद को 100 बच्चों का 'पिता' बताने वाले टेलीग्राम के CEO Pavel Durov की कहानी, जो अब जेल में हैं!

सरकार के खिलाफ झुके नहीं, खुद की कंपनी से निकाले गए, फिर रूस छोड़ दूसरे देश में बसे...काफी दिलचस्प है टेलीग्राम के CEO Pavel Durov की कहानी.

Advertisement
Pavel durov, Telegram, France arrest
पावेल डुरोव को फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रविराज भारद्वाज
26 अगस्त 2024 (Published: 13:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव (Pavel Durov) को फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें पेरिस के पास स्थित बार्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. टेलीग्राम पर कंटेंट मॉडरेशन में कमी बरतने का आरोप लगा है. डुरोव को गिरफ्तारी को लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. जिसमें अरबपति बिजनेसमैन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के CEO एलन मस्क (Elon Musk) का नाम भी शामिल है.

मस्क ने पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बड़े पैमाने पर कथित बाल शोषण के आरोप में जकरबर्ग को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर किए गए एक X पोस्ट को शेयर कर लिखा,

“क्योंकि वो (मार्क जकरबर्ग) सरकारों के दबाव में पहले से ही झुक गए हैं. इंस्टाग्राम पर बच्चों के शोषण की बड़ी समस्या है, लेकिन जकरबर्ग की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई. क्योंकि वो बोलने की आज़ादी को सेंसर करते हैं और सरकारों को जरूरत के मुताबिक डेटा पिछले दरवाजे से पहुंचाते रहते हैं.”

वहीं भारतीय मूल के अमरेकिन एंटरप्रन्योर और रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी की तरफ से भी किए गए एक X पोस्ट पर भी मस्क ने सहमति जाहिर की है. रामास्वामी ने लिखा,

“आज जो टेलीग्राम के साथ हुआ, वो कल X के साथ होने वाले है.”

ये भी पढ़ें: Telegram के फाउंडर 100 से ज्यादा बच्चों के 'पिता' निकले!

उनके इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए मस्क ने 'पूरी तरह से सहमति' वाला इमोजी शेयर किया. 

वहीं व्हिसलब्लोअर एडर्वड स्नोडेन ने भी डुरोव की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने X पोस्ट कर लिखा,

“डुरोव की गिरफ्तारी अभिव्यक्ति के मौलिक मानवाधिकार पर हमला है. मैं इस बात को लेकर काफी हैरान और दुखी हूं कि मैक्रां (फ्रांस के राष्ट्रपति) प्राइवेट कम्युनिकेशन का एक्सेस पाने के लिए लोगों को होस्टेज बना लेने की नीचता पर उतर आए हैं. यह न केवल फ्रांस, बल्कि दुनियाभर की छवि को खराब करने वाला कदम है.”

दरअसल, डुरोव को 24 अगस्त की शाम को गिरफ्तार किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पावेल के खिलाफ फ्रांस में पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. ऐसे में जब वो अपने प्राइवेट जेट से बार्गेट एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पावेल पर कंटेंट मॉडरेशन में नाकाम रहने का आरोप है. कंटेंट मॉडरेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आपत्तिजनक और खतरनाक कंटेंट को देखने और उसे हटाने का एक प्रोसेस है. ऐसा आरोप है कि इस मैसेजिंग ऐप के जरिए क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली.

Pavel Durov कौन हैं?

पावेल डुरोव का जन्म 10 अक्टूबर 1984 को रूस में हुआ. हालांकि उनके बचपन का अधिकतर समय इटली के ट्यूरिन शहर में बीता. जहां उनके पिता वालेरी डुरोव नौकरी करते थे. स्कूलिंग खत्म होने के बाद डुरोव वापस रूस लौट आए और उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग की स्टेट यूनिवर्सिटी से फिलोलॉजी में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. यूनिवर्सिटी के दिनों में उन्होंने अपने भाई निकोलाई डुरोव और कॉलेज के कुछ साथियों के साथ मिलकर साल 2006 में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म VKontakte लॉन्च किया. देखते ही देखते ये प्लेटफॉर्म रूस में लोकप्रिय हो गया. अप्रैल 2008 तक इसके यूजर्स की संख्या 10 मिलियन तक पहुंच गई. मार्च 2013 में उन्होंने अपने भाई निकोलाई के साथ मिलकर टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप को शुरू किया.

बात अप्रैल 2014 की है. डुरोव सूर्खियों में छा गए. दरअसल, उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति (कथित तौर पर रूस समर्थक) विक्टर यानुकोविच के खिलाफ यूक्रेनी प्रदर्शनकारियों के पर्सनल डेटा को रूस की सिक्योरिटी एजेंसी को सौंपने से इनकार कर दिया. साथ ही उन्होंने एलेक्स नवेलनी के VK पेज को ब्लॉक करने से भी मना कर दिया था. इन विवादों के बाद साल 2014 में ही उन्हें VKontakte के CEO पद से हटा दिया गया.

इसी साल उन्होंने VKontakte को बेच दिया और रूस छोड़कर सेंट्स किट्स और नेविस चले गए. उन्होंने वहां की नागरिकता लेने के साथ-साथ टेलीग्राम पर फोकस करना शुरू कर दिया. टेलीग्राम ऐप जल्द ही रूस और यूक्रेन समेत कई जगहों पर सूचना का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया. टेलीग्राम, भारत और इंडोनेशिया जैसे देशों में भी काफी पॉपुलर हो गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में वो दुबई चले गए. 2017 में दुबई में अपना हेडक्वार्टर स्थापित किया. उन्हें UAE की नागरिकता भी मिल गई. साल 2018 में रूस ने टेलीग्राम को ब्लॉक करना शुरू कर दिया, क्योंकि कंपनी ने रूसी सुरक्षा सेवाओं के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था. हालांकि इसका असर टेलीग्राम पर ज्यादा नहीं पड़ा. टेलीग्राम की लोकप्रियता का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि इस ऐप को 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. 

जुलाई 2024 में पावेल डुरोव (Pavel Durov) ने दावा किया कि उनके 100 से अधिक बायोलॉजिकल बच्चे हैं. उन्होंने टेलीग्राम के जरिए ही ये जानकारी दी. डुरोव ने बताया कि करीब 15 साल पहले एक दोस्त उनके पास आया था. उनका दोस्त और उसकी पत्नी बच्चा नहीं पैदा कर पा रहे थे. ऐसे में दोस्त ने रिक्वेस्ट की थी पावेल डुरोव अपना स्पर्म डोनेट करें. डुरोव ने आगे बताया कि क्लीनिक के डॉक्टर ने उनसे ज्यादा से ज्यादा स्पर्म डोनेट करने के लिए कहा. डॉक्टर ने कहा कि डुरोव को ज्यादा से ज्यादा स्पर्म डोनेट करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके. डुरोव ने आगे बताया कि शुरुआत में उन्हें ये आइडिया जंचा नहीं. हालांकि, वो स्पर्म डोनेट करते रहे. उन्होंने बताया कि स्पर्म डोनेशन के चलते 12 देशों में 100 से ज्यादा कपल्स को बच्चे पैदा करने में मदद मिली.
 

वीडियो: ये 6 प्राइवेसी टिप्स मोबाइल बचा लेंगे, टेलीग्राम अब फ्री नहीं रहा ?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement