The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • patiala 10 year old girl manvi...

बर्थडे पर ऑनलाइन केक मंगाया, खाने के बाद 10 साल की बच्ची की मौत, फिर क्या पता लगा?

पंजाब के पटियाला में ऑनलाइन केक ऑर्डर किया, केक खाने से मौत होने का मामला सामने आया है. बच्ची के नाना ने इस मामले के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement
10 year old girl manvi dies after eating cake birthday celebration ordered online punjab fir
बर्थडे मनाने के कुछ देर बाद बच्ची और उसकी बहन बीमार पड़ गए (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
31 मार्च 2024 (Updated: 31 मार्च 2024, 09:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के पटियाला (Patiala) में केक खाने के बाद दस साल की एक बच्ची की मौत का मामला सामने आ रहा है. घटना 24 मार्च की है. 10 साल की मानवी का जन्मदिन था. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए परिवार वालों ने ऑनलाइन केक ऑर्डर किया (Birthday Cake). देर रात मानवी और उसकी छोटी बहन की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मानवी की मौत हो गई. परिवार वालों का आरोप है कि बच्ची की मौत केक खाने के बाद फूड पॉइजनिंग की वजह से हुई.

बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी सामने आया है जहां परिवार के लोग मानवी को केक खिलाते दिख रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार वालों ने कहा कि मानवी की छोटी बहन शायद इसलिए बच गई क्योंकि उसे उल्टी हुई थी. आरोप है कि 'केक कान्हा' बेकरी से ऑर्डर किए गए उस चॉकलेट केक में कोई जहरीला पदार्थ था. परिवार की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है. इस बीच केक बेकरी वालों ने इस बात से इनकार कर दिया है कि केक उनके यहां से डिलीवर हुआ था. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आठ साल पहले मानवी के माता-पिता का तलाक हो गया था. तब से वो अपनी छोटी बहन और मां के साथ पटियाला में अपने नाना के घर पर रहने लगी. मानवी के नाना हरबंस लाल ने बताया कि उन्होंने 24 मार्च को शाम करीब साढ़े छह बजे ऑनलाइन केक ऑर्डर किया और मानवी का जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा,

रात करीब 11 बजे मेरी दोनों पोतियों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टी होने लगी. हम भी "फूड पॉइजनिंग" के चलते बेहोश हो गए जिसके बाद हमें अस्पताल ले जाया गया. मानवी को नहीं बचाया जा सका.

ये भी पढ़ें- 'जहर देकर मारने की कोशिश', मौत से एक हफ्ते पहले मुख्तार ने चिट्ठी में क्या लिखा था?

मानवी के नाना ने ही मामले में FIR दर्ज करवाई है. 29 मार्च को केक बेकरी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया. केक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

मामले में पुलिस का कहना है कि केक कहां से आया था, इसकी जांच की जाएगी. साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधिकारी सुरिंदर सिंह का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है कि केक कहां से आया था. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: सेहत: प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते हैं या प्लास्टिक के डब्बों में खाना रखते हैं तो ये वीडियो ज़रूर देखें

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement