The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistani woman smiles in vide...

दो लोगों को कार से कुचल कर पाकिस्तानी महिला मुस्कुराई, उंगली दिखाई, बोली- "मेरे बाप को नहीं जानते"

आरोपी महिला पाकिस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन दानिश इकबाल की पत्नी है.

Advertisement
Pakistani woman smiles in video after crushing 2 people under SUV says Mere baap ko nahi jante
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय मीडिया और जनता ने इस बात पर विरोध जताया कि आरोपी को सजा से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
26 अगस्त 2024 (Published: 06:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान में एक सड़क दुर्घटना ने अमीर-गरीब, न्याय-अन्याय की बड़ी बहस छेड़ दी है. यहां कुछ दिन पहले लापरवाही से गाड़ी चला रही एक महिला ने दो लोगों को कुचल दिया. घटना में दोनों लोगों की मौत हो गई. इसके बाद जो हुआ उसने लोगों को बुरी तरह भड़का दिया. आरोपी महिला का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो दुर्घटना के बाद मुस्कुराते हुए धमकियां दे रही है. उसके चेहरे पर दो लोगों की मौत का कोई अफसोस नहीं दिख रहा (Pakistan women viral video). आरोप है कि वो उंगली दिखाते हुए ये जताने की कोशिश कर रही है कि उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी महिला नताशा को भागने से रोका. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चला कि दुर्घटना के समय वो नशे में थी, हालांकि इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं हुई है. घटना में एक शख्स और उसकी बेटी की मौत हो गई.

दुर्घटना के तत्काल बाद सामने आए वीडियो में आरोपी महिला बिना किसी पश्चाताप के मुस्कुराते हुए देखी गई. उसे हंसते हुए हाथ से इशारा करते देखा गया. वो लोगों की भीड़ से घिरी दिखाई दे रही है. जब महिला को गुस्साई भीड़ ने घेर रखा था, तो उसे बचाने के लिए रेंजर्स ने उसे चारों तरफ से घेर रखा था.

एक अन्य वीडियो में आरोपी नताशा लोगों को धमकी देती दिख रही थी. चारों तरफ रेंजर्स से घिरी हुई आरोपी एक वीडियो में कहती है,

“तुम मेरे बाप को नहीं जानते.”

सोशल मीडिया पर दोनों वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय मीडिया और जनता ने इस बात पर विरोध जताया कि आरोपी को सजा से बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी महिला के वकील आमिर मंसूब ने बताया कि उनकी क्लाइंट का मानसिक स्वास्थ्य स्थिर नहीं है. वकील ने ये भी बताया कि महिला का जिन्ना अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चला कि मेडिकल जांच के बाद उसे स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. डॉक्टरों का कहना था कि महिला को तत्काल मनोवैज्ञानिक जांच की आवश्यकता नहीं थी.

कौन है महिला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी महिला का नाम नताशा दानिश है. वो पाकिस्तान के जाने-माने बिजनेसमैन दानिश इकबाल की पत्नी है. बताया गया कि दो लोगों पर कार चढ़ाने की ये घटना 19 अगस्त की है. नताशा ने कराची के करसाज रोड पर अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर से बाइक सवार और पैदल चलने वाले लोगों को कुचल दिया था.

रिपोर्ट्स कहती हैं कि नताशा ने अपनी SUV को मोड़ने की कोशिश करते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ी ने दो और मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर वो पलटकर एक खड़ी कार से जा टकराई. एक्सिडेंट में तीन लोग घायल भी हो गए. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्या वायरल?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement