The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Protest For Imran Kha...

Pakistan: इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने देखते ही गोली मारने का आदेश दिया

Imran Khan: उपद्रवियों ने श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी. इसमें 4 रेंजर्स और 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. पुलिस ने ‘शूट एट साइट’ यानी देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है.

Advertisement
Pakistan Protest
इस्लामाबाद की ओर बढ़ते इमरान खान के समर्थक. (तस्वीर: AP)
pic
रवि सुमन
26 नवंबर 2024 (Updated: 26 नवंबर 2024, 11:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) वहां की जेल में बंद हैं. उनकी रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक सड़क पर उतर गए हैं. और राजधानी इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि उग्र भीड़ में से कुछ उपद्रवियों ने श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी. इसमें 4 रेंजर्स और 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. इंडिया टुडे ग्रुप के इनपुट्स के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि इस घटना में 100 से अधिक पुलिसवाले घायल हैं. और अधिकतर घायलों की स्थिति गंभीर है. इस घटना में 1 नागरिक की भी मौत हुई है.

खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने भारी नाकाबंदी की है. अधिकारियों ने बताया है कि अनुच्छेद 245 के तहत पाकिस्तानी सेना को तैनात किया गया है. अशांति और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के सख्त आदेश दिए गए हैं. सूत्रों ने ये भी बताया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के लिए ‘शूट एट साइट’ यानी देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है.

13 नवंबर को इमरान ने अपने समर्थकों से 24 नवंबर को इस्लामाबाद कूच करने का आह्वान किया था. प्रदर्शनाकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए हैं. सड़कों पर भारी कंटेनर रखा गया था, जिसे इमरान के समर्थकों ने हटा दिया. 24 नवंबर की रात वो पंजाब प्रांत के अटक जिले में रूके. इसके बाद 25 नवंबर की सुबह फिर से इस्लामाबाद की ओर निकल पड़े.

ये भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी PTI पर लगेगा बैन, पाकिस्तानी सरकार ने की घोषणा

Islamabad Protest
इस्लामाबाद में तैनात सुरक्षाकर्मी. (तस्वीर: AP)

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के राजनीतिक आंदोलन के प्रवक्ता जुल्फी बुखारी ने एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों के साथ मुठभेड़ में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

PTI नेताओं ने दावा किया है कि पंजाब प्रांत में उनकी पार्टी के 490 समर्थकों और नेताओं गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता और नेता लापाता हैं.

Imran Khan जेल में क्यों हैं?

साल 2022 के अप्रैल महीने में इमरान खान की सरकार गिर गई थी. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. प्रधानमंत्री पद छिन जाने के बाद उनको खिलाफ सैकड़ों मामले दर्ज किए गए. फिलहाल वो रावलविंडी के अदियाला जेल में बंद हैं. खान को कुछ मामलों में जमानत मिली है और कुछ में उन्हें दोषी ठहराया गया है.

इस साल फरवरी महीन में पाकिस्तान में आम चुनाव हुए थे. इस चुनाव में PTI से जुड़े नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे. PTI नेताओं को इस चुनाव में सबसे अधिक सीटें मिली थीं. 

वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी की लड़ाई की वजह क्या है? कुर्रम में आतंकी हमला किसने किया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement