The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistan multan city becomes w...

'गैस चैंबर' बना पाकिस्तान का ये शहर, सांस लेना मुश्किल! प्रदूषण लेवल में दिल्ली बहुत पीछे छूटी

पाकिस्तान के मुल्तान में AQI का स्तर देख दुनिया हैरान है. भारी स्मॉग के चलते कई जगहों पर सड़कें जाम हो रही हैं. कई जगहों पर सड़कों को बंद करना पड़ा. एक्सीडेंट हो रहे हैं.

Advertisement
pakistan multan city becomes world most polluted city aqi reached beyond 1900 lahore punjab
फोटो पाकिस्तान के पंजाब की है (सोर्स- ANI)
pic
ज्योति जोशी
10 नवंबर 2024 (Published: 16:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान का एक शहर खूब चर्चा बटोर रहा है. नाम है मुल्तान. ये शहर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है (Multan Pakistan Most Polluted City). ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्तान का AQI 1900 के पार पहुंच चुका है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, 8 नवंबर को तो ये आंकड़ा 2000 छू गया था. वहां के अधिकारी प्रदूषण लेवल के कम करने के तरीके ढूंढ रहे हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में अधिकारियों ने धुंध को कंट्रोल करने के लिए कोई उपाय नहीं अपनाया था. नागरिकों ने भी कथित तौर पर मास्क नहीं पहना. कई नागरिकों ने खराब वायु गुणवत्ता के चलते गले में खराश की शिकायत की.

भारी स्मॉग के चलते कई जगहों पर सड़कें जाम हो रही हैं. कई जगहों पर सड़कों को बंद करना पड़ा. इसके चलते जीटी रोड पर एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 9 लोग घायल हो गए. कम विजिबिलिटी के चलते वहां एक वैन ट्रक से टकरा गई.

क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

लाहौर हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 10 नवंबर को सभी बाजार और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी. हफ्ते के बाकी दिन बाजारों को रात 8 बजे बंद करने का निर्देश दिया गया है.

पाकिस्तान के पंजाब में स्थिति और भी खराब है. एक करोड़ 30 लाख की आबादी वाले लाहौर शहर का AQI 760 तक पहुंच चुका है. वहां सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए उपाय लागू किए हैं और हाई अलर्ट भी जारी किया है. 17 नवंबर तक पार्क और म्यूजियम बंद कर दिए हैं. पंजाब शिक्षा विभाग ने प्रभावित जिलों में ट्यूशन केंद्रों और उच्च माध्यमिक स्तर तक के निजी और सार्वजनिक स्कूलों को भी 17 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.

WHO गाइडलाइंस की धज्जियां!

IQ Air के मुताबिक, वहां हवा में PM2.5 का कॉन्सन्ट्रेशन 947 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था जो WHO दिशानिर्देश से 189.4 गुना ज्यादा है. PM2.5 स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला एक सूक्ष्म कण है. WHO इसके पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ज्यादा की मात्रा को खतरनाक मानता है.

ये भी पढ़ें- लाहौर की जहरीली हवा के लिए पाकिस्तान ने लिया था भारत का नाम, अब बड़ा 'मौसमी' जवाब मिला है

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने बताया कि इंडस्ट्री और वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन, पराली जलाने और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते वायु प्रदूषण बढ़ा है जिससे धुंध की स्थिति ज्यादा बदतर हो गई. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : कभी मैं कभी तुम के आखिरी एपिसोड को देख क्या बोले भारत और पाकिस्तान के दर्शक?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement