The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Hindu MP Danesh Kumar...

पाकिस्तानी संसद में हिंदू सांसद ने सबको दिखाया आईना, कहा, "मुझे कलमा पढ़ाओगे, पहले..."

बलूचिस्तान से सांसद हैं दानिश कुमार.

Advertisement
danesh kumar pakistan parliament speech
दानिश कुमार ने पाकिस्तानी सीनेट में जमकर सुना दिया | फोटो: ट्विटर
pic
अभय शर्मा
7 अप्रैल 2023 (Updated: 7 अप्रैल 2023, 17:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान में एक हिंदू सांसद हैं दानिश कुमार. उनका एक भाषण काफी चर्चा में है. इसमें वो अल्पसंख्यकों का दर्द बयां करते दिख रहे हैं (Pakistan's MP Danesh Kumar spoke on conversion in Parliament). बलूचिस्तान से सांसद दानिश कुमार ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि उनके साथी जबरन मुसलमान बनने का दबाव डालते हैं. दानिश कुमार ने पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट में ये बात कही.

वीडियो में दानिश कुमार सदन के स्पीकर को बताते हुए कहते हैं,

''सर मैं आपको बताता हूं, यहां पर मेरे दोस्त हैं जो मुझसे कहते हैं कि दानिश कुमार कलमा पढ़ लो, मुसलमान हो जाओ. पहले आप उन शैतानों को जो जकीरादोज हैं, जो मुनाफाखोर हैं, उन्हें मुसलमान बनाएं. फिर दानिश कुमार के ऊपर आकर तबलीग करें. मैं चाहता हूं कि ये वादा करें जब तक ये उन्हें मुसलमान नहीं बनाते, ये मुझ पर तबलीग नहीं करेंगे."

दानिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि ये जानकारी नहीं है कि उन्होंने ये बात पाकिस्तान की संसद में कब कही.

दानिश कुमार पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के सदस्य हैं. वो 2018 के बलूचिस्तान अवामी पार्टी के टिकट पर अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट पर चुने गए थे. इससे पहले वो बलूचिस्तान की प्रांतीय विधानसभा के सदस्य थे.

यूएन ने चिंता जताई

जनवरी 2023 में ही संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. संगठन के 12 विशेषज्ञों ने पाकिस्तान में अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और 13 साल की उम्र की लड़कियों के विवाह की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल लगभग एक हजार लड़कियों को मजबूरन इस्लाम धर्म स्वीकार करना पड़ता है. अधिकांश परिवर्तित लड़कियां सिंध प्रांत के गरीब हिंदू समुदाय से हैं.

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. अनुमान के मुताबिक मुस्लिम बहुल देश में 75 लाख हिंदू रहते हैं. पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के मुताबिक पाकिस्तान की 20.7 करोड़ आबादी में मुसलमानों की संख्या लगभग 96 प्रतिशत है, जबकि हिंदू 2.1 प्रतिशत और ईसाई लगभग 1.6 प्रतिशत हैं. पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है.

वीडियो: पकिस्तान संकट और बढ़ा, PM शहबाज शरीफ का फरमान सुन अधिकारी हो गए होंगे हक्के-बक्के.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement