बेटी की सरकार में पूर्व PM नवाज शरीफ की लगी 'नौकरी', इमरान खान की पार्टी ने मजे ले लिए
पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ लाहौर में पुरानी इमारतों की देखभाल के काम में लगेंगे. उन्हें लाहौर में विरासत स्थलों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है. पीटीआई ने तंज कसते हुए इसे रिटायरमेंट के बाद उनकी 'सरकारी नौकरी' बताया है और उन्हें बधाई दी है.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: तारीख: इस्लाम में रोजा रखने की शुरूआत कैसे हुई? क्या पहले भी लोग उपवास रखते थे?