पहलगाम हमले के बाद 'फैल्कन स्कॉड' की चर्चा, आतंकी संगठन TRF से क्या कनेक्शन है?
माना जा रहा है हमले के पीछे आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) का हाथ है. TRF आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक प्रॉक्सी संगठन है, जो 2019 में अस्तित्व में आया. इस घटना के बाद TRF की एक शाखा 'फैल्कन स्क्वॉड' की चर्चा हो रही है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 24 घंटे, मुफ्त सेवा... पहलगाम हमले के बाद ऑटो चालकों और स्थानीय लोगों ने क्या कहा?