The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Over 80 Killed in Boat Acciden...

नदी में पलटी 270 यात्रियों से भरी नाव, 80 से ज्यादा की मौत, क्यों हो रही है जांच की मांग?

दुर्घटना में दो नावों की टक्कर के चलते हुई. इनमें से एक नाव कांगो की राजधानी किंशासा जा रही थी. लेकिन तभी नाव के इंजन में खराबी आ गई. कांगोलेस रिवरवेज अथॉरिटी के एक अधिकारी रेन मेकर ने एजेंसी को बताया कि इंजन में खराबी आने के कारण ये नाव दूसरी नाव से टकरा गई.

Advertisement
Congo Boat Accident
कांगो में नाव पलटने से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
13 जून 2024 (Published: 08:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांगो (Congo Boat Accident) लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में नाव पलटने से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. नाव कांगो की राजधानी किंशासा (Kinshasa) के पास एक नदी में तब पलटी जब उसमें 270 से अधिक सवार थे. कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी (Felix Tshisekedi) के ऑफिस ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी है. त्सेसीकेदी ने इस दुर्घटना की जांच की भी बात की है. उन्होंने लिखा है,

"माई-एनडोम्बे प्रांत में मुशी शहर से 70 किलोमीटर दूर क्वा नदी पर हुई दुर्घटना से राष्ट्रपति (फेलिक्स त्सेसीकेदी) दुखी हैं. इसमें अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत का पता चला है. राष्ट्रपति ने पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. गणतंत्र के राष्ट्रपति की मांग है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सही कारणों को स्पष्ट करने और भविष्य में ऐसी आपदा को दोबारा होने से रोकने के लिए इसकी जांच की जाए."

ये भी पढ़ें: समुद्र में डूबी शरणार्थियों से भरी नाव, 49 की मौत, 140 अब तक लापता

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दुर्घटना में दो नावों की टक्कर के चलते हुई. इनमें से एक नाव कांगो की राजधानी किंशासा जा रही थी. लेकिन तभी नाव के इंजन में खराबी आ गई. कांगोलेस रिवरवेज अथॉरिटी के एक अधिकारी रेन मेकर ने एजेंसी को बताया कि इंजन में खराबी आने के कारण ये नाव दूसरी नाव से टकरा गई. माई-नडोम्बे प्रांत की गवर्नर रीता बोला दुला ने रॉयटर्स को बताया है कि ये घटना रात में नौकायन के कारण हुई है. दुला ने बताया, 

“हम जिंदा बचे लोगों और अन्य शवों को निकालने की प्रक्रिया में हैं.”

रॉयटर्स के अनुसार, कांगो के जलक्षेत्र में इस तरह की घातक नाव दुर्घटनाएं आम हैं. यहां जहाजों पर अक्सर उनकी क्षमता से कहीं ज्यादा सामान भरा जाता है. मध्य अफ्रीकी देश के विशाल जंगल वाले क्षेत्र में पक्की सड़कें बहुत कम हैं. इसलिए नदी के रास्ते यात्रा करना आम बात है.

इससे पहले इस क्षेत्र में फरवरी महीने में भी ओवरलोडिंग के कारण नाव डूबने से दर्जनों लोगों की जान चली गई थी. उससे पहले अक्टूबर 2023 में तो यहां बड़ा हादसा हुआ था. कांगो नदी में नाव पलटने के बाद कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी. मबंडाका शहर के पास नाव पलटने के समय उसमें 300 से अधिक लोग सवार थे.

वीडियो: दुनियादारी: युद्धविराम की किस शर्त पर नेतन्याहू हरगिज़ राज़ी नहीं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement