CJI के घर PM मोदी की पूजा पर विवाद, विपक्ष ने क्या आरोप लगाए?
पीएम मोदी का CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचने पर विवाद हो गया है. विपक्ष हमलावर है. उसने इसे महाराष्ट्र चुनाव से जोड़ दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर है जो बुधवार से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें सिर पर मराठी टोपी और गोल्डन धोती-कुर्ता पहने पीएम मोदी महाराष्ट्रियन लुक में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर के वायरल होने की वजह ये नहीं है. ये तस्वीर वायरल हुई क्योंकि इसमें पीएम मोदी के साथ चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी भी नज़र आ रहे हैं. 11 सितंबर की शाम पीएम मोदी, सीजेआई के घर पहुंचे. CJI और उनकी पत्नी कल्पना ने पीएम मोदी का स्वागत किया. गणेशोत्सव के चलते CJI ने अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की. पीएम मोदी ने यहां भगवान गणेश की आरती की. अब इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया. इस मुलाकात पर विपक्ष तमाम तरह के आरोप लगा रहा है. क्या है पूरा मामला जानिए इस वीडियो में.