विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर लगाया फोन हैक करने का आरोप, कहा- "Apple से मिली वार्निंग"
कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने 'ऐपल के थ्रेट अलर्ट' के स्क्रीनशॉट डाले हैं. इनमें लिखा है कि सरकार के स्पॉन्सर्ड (सरकार द्वारा वित्त-पोषित) अटैकर्स, आपके आई-फ़ोन को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हो सकते हैं.
क्या मोदी सरकार (Modi Government), विपक्षी नेताओं (opposition leaders) के ऐपल आईफ़ोन हैक (Apple iphone hack) करवाने की कोशिश कर रही है? सोशल मीडिया पर कई विपक्षी नेता ‘ऐपल की तरफ से भेजे गए थ्रेट अलर्ट’ का स्क्रीनशॉट डालकर ये गंभीर आरोप लगा रहे हैं. ऐपल के इस कथित नोटिफिकेशन में लिखा है कि सरकार द्वारा स्पॉन्सर्ड (सरकार द्वारा वित्त-पोषित) अटैकर्स आपके आईफ़ोन को हैक कर रहे हो सकते हैं. हालांकि, ये भी कहा गया है कि ये एक फाल्स अलार्म (झूठी चेतावनी) भी हो सकता है. लेकिन साथ ही सतर्क रहने को भी कहा गया है.
क्या दावे हैं?पत्रकार रोहिणी सिंह ने अपनी X (पहले ट्विटर) पोस्ट में लिखा है,
“शशि थरूर के बाद महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी और समाजवादी पार्टी से जुड़ी एक ऐपल ID (यादव अखिलेश) को भी निशाना बनाया गया है. ऐपल की ओर से भी सपा प्रमुख को इससे अवगत कराया गया है. ये क्या हो रहा है?”
सीनियर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रिय मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. ये ऐपल का थ्रेट अलर्ट नोटिफिकेशन जैसा लग रहा है. इसमें लिखा है,
"सरकार द्वारा वित्तपोषित अटैकर्स आपके आईफ़ोन पर हमला कर रहे हो सकते हैं..."
ऐसा ही स्क्रीनशॉट TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी पोस्ट किया है. इसमें आगे लिखा है,
"ऐपल का मानना है कि आपको स्टेट-स्पॉन्सर्ड (सरकार द्वारा वित्त-पोषित) अटैकर्स निशाना बना रहे हैं. जो दूर बैठकर आपकी ऐपल ID से जुड़े आईफ़ोन को कॉम्प्रोमाइज़ (हैक) करने की कोशिश कर रहे हैं. आशंका है कि ये अटैकर्स आपको अकेले इसलिए टारगेट कर रहे हैं कि आप कौन हैं और क्या करते हैं (शख्सियत के आधार पर). अगर आपकी डिवाइस कॉम्प्रोमाइज़ हो जाती है तो वो लोग आपका संवेदनशील डाटा, आपकी बातचीत और यहां तक कि आपका कैमरा और माइक्रोफ़ोन भी दूर बैठकर एक्सेस कर सकेंगे. हालांकि, ये भी हो सकता है कि ये झूठा-अलार्म हो, लेकिन इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए."
ये भी पढ़ें: राहुल ने लंदन में पेगासस के अलावा और किस पर चर्चा की जो भारत में बवाल हो गया?
महुआ ने स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए कहा है कि ऐपल की तरफ से वार्निंग के टेक्स्ट मैसेज और ईमेल मिले कि सरकार उनका फ़ोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है. अडानी और PMO के लोगों, आपका डर देखकर मुझे आप पर दया आती है.
एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि इन नेताओं को आई-फोन, ऐपल से चेतावनी मिली है कि वे राज्य या सरकार के निशाने पर हैं. -अखिलेश यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, पवन खेड़ा, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया श्रीनेत, शशि थरूर और संभवत: राहुल गांधी भी.
सुप्रिया श्रीनेत ने भी ऐसा ही स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, सरकार पर उनका फ़ोन हैक करने का आरोप लगाया है. इन सभी नेताओं की सोशल मीडिया पोस्ट्स आज से लेकर कल तक की हैं. हालांकि, अखिलेश यादव, राहुल गांधी और शशि थरूर जैसे नेताओं ने खुद इस बारे में कोई जानकारी या बयान नहीं दिया है.
फिलहाल, मोदी सरकार पर एक बार फिर से विपक्षी नेताओं के फोन हैक करने के आरोप लग रहे हैं. इससे पहले, सरकार पर पेगासस के जरिए हैकिंग का आरोप लगा था. इन नए आरोपों पर मोदी सरकार की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
वीडियो: भारत सरकार ने 2 बिलियन डॉलर के सौदे में इज़रायल से ख़रीदा पेगासस?