गाजा जंग के 1 साल होने पर क्या बोले Israeli PM Netanyahu?
मध्य पूर्व में इस जंग के शुरू होने के बाद से काफी कुछ बदल गया है. Iran भी इस जंग में शामिल हो चुका है. पूरे क्षेत्र में तनाव चरम पर है.
Advertisement
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग के 1 साल (one year of israel gaza war) पूरे हो चुके हैं. मध्य पूर्व में इस जंग के शुरू होने के बाद से काफी कुछ बदल गया है. ईरान भी इस जंग में शामिल हो चुका है. पूरे क्षेत्र में तनाव चरम पर है. इस बीच इजरायली पीएम Netanyahu का एक बयान सामने आया है. क्या क्या Netanyahu ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.