The Lallantop
Advertisement

बहराइच में देर रात बुजुर्ग महिला पर भेड़िये का हमला

17 जुलाई से अबतक भेड़ियों के अटैक से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. बहराइच में 6 भेड़ियों के होने का दावा किया जा रहा है. जिनमें से पांच को महीनों की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है. अब बस एक भेड़िया बचा था. वो है लंगड़ा सरदार भेड़िया.

pic
आर्यन मिश्रा
12 सितंबर 2024 (Updated: 12 सितंबर 2024, 21:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है. 11-12 सितंबर की दरमियानी रात भी भेड़िये ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया. घटना खैरीघाट खाना के अंतर्गत आने वाले रायपुर कोरियन टेपरा गांव की है. आजतक से जुड़े राम बरन सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक यहां की रहने वाली पचास साल की पुष्पा देवी अपने घर के आंगन में सो रही थीं. तभी अचानक एक भेड़िए ने कथित तौर पर उनपर हमला कर दिया. हमला होते ही पुष्पा देवी चीखनें लगीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले तुरंत बरामदे में पहुंचे. जिसके बाद उन्हें बचाया जा सका. इस  हमले में पुष्पा देवी बुरी तरह घायल हो गई.

 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement