ओडिशा रेप केस में 6 लोग गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक ने देर से FIR दर्ज करने का लगाया आरोप
Odisha में कटक पुलिस ने एक छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कटक-बाराबती से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने शनिवार को आरोप लगाया है कि FIR दर्ज करने में देरी हुई. जबकि पीड़िता ने पहले ही पुलिस से संपर्क किया था.
ओडिशा में कटक पुलिस ने एक छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक आरोपी नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में से एक छात्रा का बॉयफ्रेंड भी है. इस मामले में कटक-बाराबती से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने शनिवार को आरोप लगाया है कि FIR दर्ज करने में देरी हुई, जबकि पीड़िता ने पहले ही पुलिस से संपर्क किया था.
वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेलपुलिस के मुताबिक, छात्रा ने आरोप लगाया है कि दशहरा उत्सव के दौरान वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए एक कैफे गई हुई थी. यहां उसके बॉयफ्रेंड ने कैफे मालिक के साथ मिलकर उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें फोन में रिकॉर्ड कर लीं. बाद में यही वीडियो दिखाकर छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया गया. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके बॉयफ्रेंड के अलावा दूसरे आरोपियों ने भी उसके साथ रेप किया.
छह लोगों को किया गया गिरफ्तारइंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कटक के DCP जगमोहन मीना ने बताया कि 4 नवंबर को कटक के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद छह आरोपियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी, उकसाने, SC & ST एक्ट और IT एक्ट के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
FIR के मुताबिक, आरोपियों को पीड़िता के कुछ आपत्तिजनक वीडियो मिल गए थे. जिसे दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया था. दो अलग-अलग लोगों ने कथित तौर पर दो अलग-अलग तारीखों पर पीड़िता के साथ रेप किया. जबकि दो और लोग धमकाने और उकसाने में शामिल थे. DCP जगमोहन मीना ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग तारीखों पर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं.
कटक-बाराबती विधानसभा से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने आरोप लगाया है कि FIR दर्ज करने में देरी हुई. जबकि पीड़िता ने पहले ही पुलिस से संपर्क किया था. सोफिया ने कहा, "मेरा सवाल यह है कि क्या पीड़िता ने पहले दो थानों में पुलिस से संपर्क किया था? अगर वह शिकायत दर्ज कराने गई थी, तो ड्यूटी पर कौन था? CCTV रिकॉर्ड मौजूद हैं या नहीं? उसकी शिकायत पहले क्यों दर्ज नहीं की गई? इस मामले को गहरी जांच की जरूरत है." सोफिया फिरदौस ने DGP वाईबी खुरानिया से मुलाकात कर मामले की जांच की मांग की.
वीडियो: छत्तीसगढ़ में नाबालिग से रेप का दोषी परोल पर बाहर आया, फिर अपनी बेटी और भतीजी से किया रेप