The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • odisha army officer fiancee al...

ओडिशा: पुलिस अधिकारियों पर थाने में आर्मी अफसर की मंगेतर के साथ 'यौन उत्पीड़न' के आरोप, पांच सस्पेंड

Odisha News: सस्पेंड हुए अधिकारियों में भरतपुर थाने के इंस्पेक्टर इन चार्ज दिनाकृष्णा मिश्रा भी शामिल हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपों पर स्वत: संज्ञान लिया है.

Advertisement
odisha army officer fiancee allegedly molested in bharatpur police station assault case five suspended
भरतपुर थाने में महिला के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप (फोटो- इंडिया टुडे/गूगल फोटोज़)
pic
ज्योति जोशी
20 सितंबर 2024 (Published: 09:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के भरतपुर थाने में सेना के एक अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ मारपीट मामले में नई जानकारी सामने आई है (Odisha Army Officer Assault). पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि थाने के इंस्पेक्टर इन चार्ज और एक अन्य अधिकारी ने उनके साथ यौन उत्पीड़न भी किया था. ओडिशा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने के पांच पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

घटना 15 सितंबर की है. आर्मी अफसर रात करीब 1 बजे अपनी मंगेतर के साथ भरतपुर पुलिस स्टेशन में रोड रेज की घटना की शिकायत दर्ज कराने गए थे. आरोप है कि गाड़ी चलाते समय कुछ लोगों ने उन्हें परेशान किया था. शिकायत के मुताबिक, पुलिस स्टेशन पहुंचने पर उनके साथ कथित तौर पर मारपीट और गाली गलौज की गई. आरोप है कि पुलिस ने आर्मी अफसर को हिरासत में लिया और महिला को बांधकर उनके साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न किया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती पीड़ित महिला ने रिपोर्टर्स को बताया,

थाने में महिला अधिकारी ने मेरी मदद नहीं की बल्कि उसने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया. जब मैंने उसे ये बताने की कोशिश की कि मैं एक वकील हूं और FIR दर्ज करना उसका काम है, तो वो मुझ पर भड़क गई. उन्होंने मेरे मंगेतर को ही हिरासत में ले लिया. दो महिला अधिकारियों ने मेरे बाल खींचे और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.

महिला ने आरोप लगाया,

उन्होंने मेरे हाथ मेरी जैकेट से और मेरे पैर एक महिला कांस्टेबल के दुपट्टे से बांध दिए और मुझे एक कमरे में बंद कर दिया. कुछ देर बाद एक पुरुष अधिकारी आया और मेरा इनर उतारकर मेरी छाती पर लात मारने की कोशिश की. पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ने अपनी पेंट उताकर अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखाए और गालियां दीं. 

सेना के अधिकारी ने क्राइम ब्रांच के एडिशनल डायरेक्टर जनरल को शिकायत में बताया कि जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया तो उनकी मंगेतर ने पुलिस अधिकारियों से गिरफ्तारी वारंट की मांग की. तभी महिला को एक कमरे में खींचकर उनके कपड़े उतारे गए. उन्होंने आरोप लगाया,

इंस्पेक्टर इन चार्ज ने मेरी मंगेतर का यौन उत्पीड़न किया और मैं 30 मिनट तक चीखें सुनता रहा.

शिकायत के मुताबिक, घटना में चार पुरुष और तीन महिला पुलिस अधिकारी शामिल थे. 

ये भी पढ़ें- MP: पिकनिक मनाने गए आर्मी अफसरों के साथ लूट, बंधक बनाया, महिला दोस्त से गैंगरेप

सस्पेंड हुए अधिकारियों में इंस्पेक्टर इन चार्ज दिनाकृष्णा मिश्रा, सब इंस्पेक्टर बैसालिनी पांडा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सलिलामयी साहू, सागरिका रथ और कांस्टेबल बलराम हांडा शामिल हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपों पर स्वत: संज्ञान लिया है और कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

वीडियो: 'जिन्न का डर..' बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी मौलवी ने पुलिस को क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement