The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nuh Violence Supreme Court say...

'मुसलमानों का बहिष्कार बर्दाश्त नहीं', नूह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने किसे सुना डाला?

केंद्र की तरफ से कहा गया कि सरकार नफरत भरे भाषणों का समर्थन नहीं करती.

Advertisement
Nuh Violence Supreme Court says boycott calls against Muslims unacceptable
नूह हिंसा की तस्वीर (क्रेडिट-इंडिया टुडे)
pic
उदय भटनागर
12 अगस्त 2023 (Updated: 12 अगस्त 2023, 12:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के नूह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार की अपील पर आपत्ति जताई है. 11 अगस्त को नूह हिंसा को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि बायकॉट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नूह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी. इसमें 6 लोगों की मौत हुई थी. 

कोर्ट संबंधी मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट बार एंड बेंच के मुताबिक, ये याचिका शाहीन अब्दुल्ला ने दायर की थी. इस पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवी भट्टी की बेंच ने सुनवाई की. बेंच ने नूह हिंसा के बाद दर्ज हुए मामलों की जांच के लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने पर भी विचार किया.

याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस खन्ना ने कहा,

“समुदायों के बीच कुछ सद्भाव और सौहार्द होना चाहिए. मुझे नहीं पता कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है, लेकिन किसी भी तरह से यह स्वीकार्य नहीं है. यह मेरा विचार है, हम डीजीपी से उनके चुने हुए तीन से चार अधिकारियों की एक कमेटी बनाने के लिए कह सकते हैं. SHO और बाकी अधिकारी सभी सबूत जांच के लिए कमिटी को दे सकते हैं. कमेटी सबूतों की जांच करके जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर सकती है. SHO और पुलिस स्तर पर सभी को संवेदनशील बनाने की जरूरत है.”

रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में 2 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला दिया गया है. दावा है कि इस वीडियो में मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार की अपील की गई थी. याचिका में बताया गया कि वायरल वीडियो में ‘समहस्त हिंदू समाज’ के लोग दिख रहे हैं, जो हरियाणा के हिसार के निवासियों और दुकानदारों को चेतावनी दे रहे हैं.

वीडियो में समहस्त हिंदू समाज वाले धमकी भरे लहजे में कह रहे हैं कि अगर दुकान वाले किसी भी मुस्लिम को रोजगार देंगे या नौकरी से नहीं निकालेंगे, तो उनकी दुकानों का बहिष्कार किया जाएगा. याचिका में दावा किया गया कि यह सब पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ.

याचिका के मुताबिक, समुदायों को बदनाम करने और लोगों के खिलाफ हिंसा को उकसाने वाली रैलियों का असर केवल रैली वाले क्षेत्र तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इससे देश भर में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने का खतरा रहता है. इसीलिए, कोर्ट से अपील की गई कि वह राज्य और जिला प्रशासन को निर्देश दे कि इस तरह से नफरत भरे भाषणों वाली रैलियों को अनुमति नहीं दी जाए. 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए एडिशिनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा कि सरकार नफरत भरे भाषणों का समर्थन नहीं करती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर नफरत भरे भाषणों से निपटने का तंत्र काम नहीं कर रहा है.

वहीं याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि याचिका में बताए गए भाषण पुलिस की मौजूदगी में दिए गए थे. फिलहाल बेंच मामले में अब शुक्रवार, 18 अगस्त को सुनवाई करेगी.

वीडियो: दंगाइयों के सामने खड़े हो गए शौकत, नूह हिंसा में कैसे महंत के साथ मिलकर गुरुकुल बचाया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement