The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Noida authority IAS CEO M loke...

दफ्तर में खड़े होकर करना पड़ा काम, सीईओ ने क्यों सुनाई कर्मचारियों को ऐसी सजा?

Noida प्राधिकरण में एक बुजुर्ग दंपति को कई घंटे खड़े रहना पड़ा. बावजूद इसके उनका काम नहीं हुआ. इसका खामियाजा उस ऑफिस के कर्मचारियों को उठाना पड़ गया.

Advertisement
Noida, Authority, IAS
नोएडा अथॉरिटी के CEO ने कड़ी सजा सुनाई (फोटो: आज तक)
pic
रविराज भारद्वाज
17 दिसंबर 2024 (Published: 14:06 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 सरकारी ऑफिस का कोई काम याद कीजिए. शायद ही ऐसा हुआ हो कि आप वहां गए और समय पर आपका काम हो गया हो. कभी इधर जाइये, कभी उधर जाइये. इसके बाद भी अगर आपका काम हो जाए तो आप खुशकिस्मत महसूस करते हैं. ऐसा ही कुछ नोएडा के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति के साथ हुआ. हालांकि इसका खामियाजा उस ऑफिस के कर्मचारियों को उठाना पड़ गया. कर्मचारियों को तकरीबन 20 मिनट तक खड़े रहकर काम करने की सजा दी गई.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला नोएडा आवासीय भूखंड विभाग से जुड़ा हुआ है. जहां एक बुजुर्ग दंपति अपनी फाइल पर साइन कराने के लिए प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग पहुंचे थे. लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उनका काम नहीं हुआ. इस दौरान नोएडा अथॉरिटी के CEO लोकेश एम अपने ऑफिस में लगे CCTV कैमरे की फुटेज को देख रहे थे. उन्होंने CCTV कैमरे की स्क्रीन पर बुजुर्ग दंपती को काफी देर तक खड़े देखा.  

ये भी पढ़ें: 15 करोड़ का स्कूल, 16 करोड़ का घर, गहने और गैजेट्स... नोएडा अथॉरिटी के पूर्व अफसर के यहां छापे में 'खजाना' निकला है!

खुद ऑफिस पहुंचे अधिकारी

CEO ने तुरंत ही संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए. बावजूद इसके बुजुर्ग की समस्या का समाधान नहीं हुआ. करीब 15-20 मिनट बाद जब CEO ने फिर से CCTV चेक किया तो उस दौरान भी बुजुर्ग दंपति खड़े दिखे. ये देखकर CEO लोकेश एम काफी नाराज हुए. सुबह 11.30 तक वो खुद ही आवासीय विभाग पहुंचे और कर्मचारियों को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई.



रिपोर्ट के मुताबिक CEO लोकेश ने कहा,

“CCTV फुटेज में मैंने देखा कि एक स्टाफ कोई काम नहीं कर रहा है. वो वहां काम कराने आए लोगों की समस्या का भी निदान नहीं कर रहा है. फुटेज में मुझे एक बुजुर्ग दंपति तकरीबन एक घंटे से वहां खड़े दिखाई दिए, जिनकी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा था. मैंने मैसेज के जरिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए. बावजूद इसके बुजुर्ग दंपति की प्रापर्टी ट्रांसफर से संबंधित समस्या का निदान नहीं किया गया. जिसके बाद मैं खुद ऑफिस पहुंच गया और सारे स्टाफ को 20 मिनट तक खड़े होकर काम करने का निर्देश दिया.”

CEO के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों ने 20 मिनट तक खड़े होकर काम किया. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो: नोएडा पुलिस ने हाइटेक चोरों को करोड़ो की गाड़ियों के साथ पकड़ा, चंद सेकेंडों में चुरा लेते थे कार

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement