21 साल की सांसद ने सदन में कौन सा गाना गाया, जो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है?
सांसद का नाम है, हाना-राविती माईपी-क्लार्क. वो सांसद के तौर पर अपना पहला भाषण देने आई थीं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो संसद का है. भारत नहीं, न्यूज़ीलैंड की संसद. एक सांसद भाषण के दौरान कुछ गाती हुई नजर आ रही हैं. बोल्ड एक्सप्रेशन्स और दमदार आवाज के साथ. उनके इस अंदाज और चयन की जमकर तारीफ हो रही है.
सांसद का नाम है, हाना-राविती माईपी-क्लार्क (Hana Rawhiti Maipi Clarke). महज 21 साल की हैं. 170 साल में न्यूज़ीलैंड की सबसे युवा सांसद. और, ये सांसद के तौर पर उनका पहला ही भाषण था.
क्या गा रही थीं?हाना न्यूजीलैंड के माओरी समुदाय से हैं. देश का दूसरा सबसे बड़ा जातीय समूह. जो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें हाना माओरी कल्चर का ही एक डांस फॉर्म कर रही हैं. इसे ‘हाका’ कहते हैं. ये एक तरह का युद्धघोष भी है. अक्सर ग्रुप में किया जाता है. माओरी संस्कृति के तहत, अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों के लिए पारंपरिक रूप से पुरुष और महिलाएं दोनों इसे परफॉर्म करते हैं. हाथों और पैरों की दमदार हरकत के साथ एक लय में चिल्लाते हुए गाना गाते हैं.
हाना ने अपना पूरा भाषण तामरिकी माओरी को समर्पित किया और कहा,
हाना कौन हैं?मैं आपके लिए मर जाऊंगी, लेकिन आपके लिए ही जिऊंगी भी. आज का ये भाषण हमारे सभी बच्चों को समर्पित है. वो तामारिकी माओरी, जो पूरी जिंदगी अपनी क्लास में पीछे बैठे रहे. पीढ़ियों से अपनी मातृभाषा सीखने के लिए इंतजार करते रहे. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. आपको किसी की तरह बनने की जरूरत नहीं है. आप जैसे हैं, बहुत अच्छे हैं.
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, हाना ऑकलैंड और हैमिल्टन के बीच एक छोटे से शहर हंटली से हैं. वो वहां एक माओरी सामुदायिक गार्डन चलाती हैं, जहां स्थानीय बच्चों को गार्डनिंग और मरामाताका के बारे में सिखाया जाता है. मरामाताका यानी माओरी कैलेंडर के हिसाब से प्लांटिंग. हाना ने एक किताब भी लिखी है जिसमें चांद-सितारों और उनकी शक्तियों के बारे में बात करती हैं. वो न्यूजीलैंड में मूल समुदायों के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही हैं. पिछले साल अक्टूबर में हाना ने नानाया महुता को हराया था.
ये भी पढ़ें - ब्राह्मण होने की वजह से भेदभाव हुआ इसलिए भारत छोड़ न्यूजीलैंड चले गए रचिन रविंद्र?
साल 1872 में हाना के परदादा वायरमु कटेने पहले माओरी मंत्री बने थे. हाना की आंटी हाना ते-हेमारा ने 1972 में न्यूजीलैंड संसद में माओरी भाषा याचिका देने में अहम रोल निभाया था.