कौन हैं न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद, जिन्होंने 'हाका डांस' करते हुए बिल की कॉपी फाड़ दी?
सांसद हाना रावहिती (Hana Rawhiti Maipi Clarke) न्यूजीलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और उनकी रूढ़िवादी सरकार की मुखर आलोचक रही हैं. संसद सत्र में हुई बहस का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
न्यूजीलैंड की संसद में एक बार फिर जबरदस्त हंगामा (New Zealand Protest) देखने को मिला. यह तब हुआ जब सदन में ‘स्वदेशी संधि बिल’(Indigenous Treaty Bill) पेश किया जा रहा था. इस दौरान विपक्षी पार्टी की सांसद ‘हाना रावहिती कारेरिकी मैपी क्लार्क’ (Hana Rawhiti Maipi Clarke) ने ‘हाका डांस’ करते हुए बिल की कॉपी फाड़ दी. उनके इस विरोध में दूसरे माओरी सांसद भी शामिल हो गए. हंगामा बढ़ता देख संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. न्यूजीलैंड के संसद सत्र में हुई बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले भी सांसद हाना रावहिती सुर्खियों में रह चुकी हैं. जब साल की शुरुआत में उन्होंने संसद में अपने पहले भाषण के दौरान ‘हाका डांस’ किया था.
क्यों हुआ हंगामा?BBC की खबर के मुताबिक, 14 नवंबर को न्यूजीलैंड की संसद में ‘स्वदेशी संधि बल’ पेश किया गया. बिल पर मतदान करने के लिए सांसद सदन में इकट्ठा हुए थे. विपक्षी पार्टी की सांसद हाना-रावहिती मापी-क्लार्क से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है, तो उन्होंने ‘माओरी समुदाय' का पारंपरिक ‘हाका डांस’ करते हुए बिल की कॉपी फाड़ दी. धीरे-धीरे उनकी पार्टी ‘ते पाती’ के दूसरे सांसद भी इस डांस में शामिल हो गए. इतना ही नहीं, सदन की गैलरी में बैठे दर्शकों ने भी हाना रावहिती का साथ दिया. इसके बाद स्पीकर गेरी ब्राउनली ने सदन सत्र को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया.
क्यों हुआ बिल का विरोध?संसद में पेश किया गया ‘स्वदेशी संधि बिल’ माओरी और ब्रिटिश राज के बीच हुई 184 साल पुरानी संधि से जुड़ा हुआ है. 1840 में ब्रिटिश क्राउन और 500 से ज़्यादा माओरी नेताओं के बीच एक संधि हुई थी. जिसका नाम था- वेटांगी संधि. इस संधि के तहत ही माओरी जनजाति ने ब्रिटिशों को शासन सौंपा था. इस संधि के मुताबिक, शासन सौंपने के बदले माओरियों को अपनी जमीन को बनाए रखने और अपने हितों की रक्षा के लिए कई अधिकार दिए गए थे. न्यूजीलैंड में आज भी माओरियों के लिए कानून और अधिकार उसी संधि के हिसाब से हैं.
पिछले एक दशक में माओरी अधिकारों और विशेषाधिकारों में विस्तार भी हुआ है, जिसका श्रेय न्यायालयों और एक अलग माओरी ज्यूडिशरी के फैसलों को जाता हैं. इसी वजह से जो गैर-माओरी नागरिक हैं, उनका कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. इसलिए सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार की सहयोगी ACT न्यूज़ीलैंड पार्टी ने वेटांगी संधि की व्याख्या को कानून में शामिल करने के लिए बिल में शामिल किया था. बिल में कहा गया कि ये अधिकार सभी न्यूज़ीलैंडवासियों पर लागू होने चाहिए, जिसका विरोध हाना रावहिती और दूसरे माओरी सांसदो ने हाका डांस करके किया.
माओरियों और उनके समर्थकों का मानना है कि पेश किया गया बिल देश के मूल निवासियों ( माओरी) के अधिकारों का हनन करता है, जो न्यूजीलैंड की कुल 5.3 मिलियन जनसंख्या का लगभग 20 प्रतिशत हैं.
क्या है ‘हाका-डांस’?हाका ‘माओरी’ जनजाति की संस्कृति का एक युद्ध-नृत्य होता है, जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ परफॉर्म किया जाता है. युद्ध में जाते समय योद्धाओं को उत्साहित करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता था. यह न केवल शारीरिक बल का प्रदर्शन है, बल्कि सांस्कृतिक गौरव, शक्ति और एकता का प्रतीक भी है. चेहरे पर रौद्र रूप लिए इसे पूरी ऊर्जा के साथ गाया जाता है.
यह भी पढ़ें: 21 साल की सांसद ने सदन में कौन सा गाना गाया, जो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है?
सबसे कम उम्र की सांसदद गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, हाना ऑकलैंड और हैमिल्टन के बीच एक छोटे से शहर हंटली से हैं. वो वहां एक माओरी सामुदायिक गार्डन चलाती हैं, जहां स्थानीय बच्चों को गार्डनिंग और मरामाताका के बारे में सिखाया जाता है. मरामाताका यानी माओरी कैलेंडर के हिसाब से प्लांटिंग. हाना ने एक किताब भी लिखी है, जिसमें चांद-सितारों और उनकी ‘शक्तियों’ के बारे में बात की गई है. वो न्यूजीलैंड में मूल समुदायों के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही हैं.
हाना रावहिती न्यूजीलैंड की संसद में सबसे कम उम्र की सांसद हैं. न्यूजीलैंड के इतिहास में पिछले दो सौ सालों में इतने कम उम्र का सांसद नहीं हुआ. 2023 में हुए न्यूजीलैंड चुनाव में पार्टी ‘ते पाती’ ने हाना और उनके पिता में से किसी एक को टिकट देने का मन बनाया था, लेकिन युवा होने के कारण पार्टी ने हाना को टिकट दिया और महज 22 की साल की उम्र में हाना, अपने विरोधी नानाया महुता को हराकर संसद तक पहुंचीं.
सुर्खियों में वो तब आईं, जब साल की शुरुआत में उन्होंने संसद में अपने पहले भाषण के दौरान ‘हाका डांस’ किया था. हाना रावहिती न्यूजीलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और उनकी रूढ़िवादी सरकार की मुखर आलोचक रही हैं, जिन पर माओरी अधिकारों को खत्म करने का आरोप लगाया जाता है.
हज़ारों न्यूज़ीलैंडवासी इस सप्ताह इस बिल का विरोध करने के लिए पूरे देश की यात्रा कर रहे हैं.
वीडियो: दुनियादारी: न्यूज़ीलैंड में माओरी नेता के टाई न पहनने के पीछे छिपा है खूनी इतिहास और शोषण!