The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • neet ug case supreme court no ...

SC ने NEET UG दोबारा कराने से मना तो कर दिया, लेकिन एक 'पेच भी फंसा' दिया!

Supreme Court on NEET UG Case: CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोबारा टेस्ट कराने के अनुरोध को फिर से खारिज किया और कहा कि बाद में इस पर डीटेल में एक्सप्लेनेशन दिया जाएगा.

Advertisement
supreme court on neet ug case no systemic breach paper leak limited to patna hazaribagh no retest
चीफ जस्टिस चंद्रचूण की अध्यक्षता में बेंच ने सुनाया फैसला (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
2 अगस्त 2024 (Updated: 2 अगस्त 2024, 12:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NEET UG 2024 एग्जाम से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है (Supreme Court NEET UG Case). कहा गया है कि पेपर लीक बड़े पैमान पर नहीं हुआ बल्कि पटना और हजारीबाग तक ही सीमित रहा. पिछले फैसले को दोहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जोर दिया कि एग्जाम दोबारा कराने की जरूरत नहीं है. अनियमितताओं को दूर करने के लिए कोर्ट ने केंद्र की बनाई एक्सपर्ट कमिटी को कई निर्देश भी जारी किए हैं.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने दो अगस्त को मामले पर सुनवाई करते हुए कहा,

नेशनल एग्जाम में इस तरह की गड़बड़ियां छात्रों के हितों में नहीं हैं. एक्सपर्ट कमिटी को परीक्षा प्रणाली में कमियों को दूर करना चाहिए.

बेंच ने दोबारा एग्जाम कराने के अनुरोध को खारिज किया और कहा कि बाद में इस पर डीटेल में एक्सप्लेनेशन दिया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कमिटी को तकनीकी सुधार के लिए SOP तैयार करने का निर्देश दिया. इसमें परीक्षा प्रणाली में संभावित साइबर सुरक्षा कमजोरियों की पहचान करना, पहचान सत्यापन प्रक्रियाओं को बढ़ाना और परीक्षा केंद्रों पर CCTV निगरानी लागू करना शामिल होगा. कमिटी से परीक्षा केंद्र बनाने में सुधार और मजबूती से वेरिफिकेशन करने को भी कहा गया.

CJI ने कहा कि कमिटी की रिपोर्ट 30 सितंबर तक केंद्र को सौंपी जानी चाहिए. इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय से दो हफ्ते के अंदर कमिटी के अनुपालन और कार्यान्वयन के फैसले की रिपोर्ट देने को कहा है. CJI ने कर्मचारियों और मैनेजमेंट के लिए ट्रेनिंग और छात्रों के मानसिक कल्याण के लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम की जरूरत पर भी बात की.

ये भी पढ़ें- NEET UG मामले में CBI की पहली चार्जशीट, पता है किन 13 लोगों को 'नापा' गया है?

बता दें, CBI ने 1 अगस्त को मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर कर ली है. उसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें उम्मीदवारों, पेरेंट्स और एक जूनियर इंजीनियर के नाम भी हैं. उन सभी पर अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप हैं.

मामले में CBI अब तक 6 FIR फाइल कर चुकी है. जांच एजेंसी ने 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 58 जगहों पर तलाशी ली गई है. CBI ने कहा है कि वो अन्य आरोपियों और संदिग्धों के साथ-साथ मामले के अन्य पहलुओं पर अपनी जांच पूरी होने के बाद एक सप्लिमेंट्री चार्जशीट तैयार करेगी.

वीडियो: 'इन्हें यहां से हटाओ...', CJI चंद्रचूड़ ने NEET पर सुनवाई के बीच सीनियर वकील को खूब फटकारा, वीडियो वायरल

Comments
thumbnail

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल अरेस्ट पर बात कर रहे थे, दूसरी तरफ लल्लनटॉप के पत्रकार को ही आ गया स्कैमर्स का फोन

दुनियादारी: नॉर्थ कोरिया ने अपने हजारों सैनिक रूस भेजे, यूक्रेन क्या जवाब देगा?
सोशल लिस्ट : अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली? मां ज्योति अरोड़ा के क्या दावे?
दी सिनेमा शो: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की एड्वान्स बुकिंग पूरी तरह से खुल चुकी है, टिकट सेल्स धुआं उड़ा रहे हैं
अभिनव अरोड़ा की मां बोलीं- 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली'
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से CBFC ने कौन-कौन से सीन्स उड़वा दिए?

Advertisement-3

Advertisement

Advertisement