The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • neet ug alleged paper leak irr...

NEET UG मामले में CBI की पहली चार्जशीट, पता है किन 13 लोगों को 'नापा' गया है?

NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई को हुई थी. इसमें करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे. रिजल्ट 4 जून को आया. ग्रेस मार्क्स, पेपर लीक, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण समेत अन्य अनियमितताओं के आरोपों के बीच एग्जाम विवादों में आ गया.

Advertisement
neet ug alleged paper leak irregularities cbi files first chargesheet names 13 accused
NEET UG 'पेपर लीक' मामले में छह FIR दर्ज (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
संजय शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
2 अगस्त 2024 (Published: 08:29 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

NEET-UG मामले में नया अपडेट सामने आया है (Question Paper Leak Case Update). CBI ने 1 अगस्त को मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर कर ली है. उसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें उम्मीदवारों, पेरेंट्स और एक जूनियर इंजीनियर के नाम भी हैं. उन सभी पर ‘पेपर लीक’ और अन्य अनियमितताओं में शामिल होने के आरोप हैं. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चार्जशीट में जिन आरोपियों के नाम है उनमें नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज शामिल हैं.

इस मामले में CBI अब तक 6 FIR फाइल कर चुकी है. जांच एजेंसी ने 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 58 जगहों पर तलाशी ली गई है. CBI ने कहा है कि वो अन्य आरोपियों और संदिग्धों के साथ-साथ मामले के अन्य पहलुओं पर अपनी जांच पूरी होने के बाद एक सप्लिमेंट्री चार्जशीट तैयार करेगी.

बता दें, NEET-UG 2024 की परीक्षा 5 मई को हुई थी. इसमें करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए थे. रिजल्ट 4 जून को आया था. परीक्षा में 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले. NTA ने साफ किया कि ऐसा ग्रेस मार्क्स की वजह से हुआ है. ग्रेस मार्क्स के अलावा पेपर लीक, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण समेत अन्य अनियमितताओं के आरोपों को लेकर एग्जाम विवादों में आ गया. शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच CBI को सौंपी. जांच में बिहार पुलिस और CBI को पटना और हजारीबाग में ‘पेपर लीक’ में शामिल एक नेटवर्क का पता चला.

इधर, 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि NEET UG 2024 की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि दोनों पक्षों को सुनकर साफ होता है कि परीक्षा की शुचिता (Sanctity) भंग ‘नहीं’ हुई है इसलिए दोबारा परीक्षा कराए जाने की जरूरत नहीं है. ‘पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों' के आधार पर दोबारा परीक्षा कराने की याचिका खारिज कर दी गई.

ये भी पढ़ें- NEET पेपर लीक: जिस सवाल का जवाब 'गलत' था, उसे सुप्रीम कोर्ट ने बताया 'सही'

सरकारी और निजी संस्थानों में MBBS, BDS, AYUSH और अन्य संबंधित कोर्स में एंट्री के लिए हर साल NEET-UG का आयोजन कराया जाता है. इसे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ऑर्गेनाइज कराती है. इस साल करीब 24 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

वीडियो: NEET 2024 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोबारा नहीं कराई जाएगी परीक्षा

Comments
thumbnail

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल अरेस्ट पर बात कर रहे थे, दूसरी तरफ लल्लनटॉप के पत्रकार को ही आ गया स्कैमर्स का फोन

दुनियादारी: नॉर्थ कोरिया ने अपने हजारों सैनिक रूस भेजे, यूक्रेन क्या जवाब देगा?
खर्चा पानी: बैंकों में 13 दिन की छुट्टी, क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG के दाम तक क्या-क्या बदलेगा?
सोशल लिस्ट : अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली? मां ज्योति अरोड़ा के क्या दावे?
दी सिनेमा शो: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' की एड्वान्स बुकिंग पूरी तरह से खुल चुकी है, टिकट सेल्स धुआं उड़ा रहे हैं
अभिनव अरोड़ा की मां बोलीं- 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली'

Advertisement-3

Advertisement

Advertisement